×

Sonbhadra News: प्रेम जाल दुष्कर्म, दोस्तों संग किया सौदा, फिर बेचा, मामले में प्रेमी, दंपति सहित 7 गिरफ्तार

Sonbhaddra News: पहले प्रेमजाल में फंसाने, फिर बंधक बनाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने और दोस्तों-परिचितों के साथ मिलकर शादी के नाम पर उसे राजस्थान ले जाकर बेच देने का मामला सामने आया है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 22 Dec 2024 10:02 PM IST
Sonbhadra News ( Pic- Newstrack)
X

Sonbhadra News ( Pic- Newstrack)

Sonbhadra News: पन्नूगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी को पहले प्रेमजाल में फंसाने, फिर बंधक बनाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने और दोस्तों-परिचितों के साथ मिलकर शादी के नाम पर उसे राजस्थान ले जाकर बेच देने का मामला सामने आया है। युवती के लापता होने के 24 दिन बाद पुलिस ने जहां पीड़िता को बरामद कर लिया है। वहीं, प्रेमी के साथ किशोरी के खरीद-बिक्री में साथ देने वाले पिता-पुत्र और दंपती सहित सात को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के बाद आरोपियों का बीनएस की धारा 137(2),87/98/99 के तहत रविवार की शाम चालान कर दिया गया है। मामले मेें दुष्कर्म और एससी-एक्ट के तहत भी कार्रवाई की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

बताते हैं कि पन्नूगंज थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने गत 10 दिसंबर को पन्नूगंज थाने पहुंचकर पुलिस को एक तहरीर सौंपी। अवगत कराया कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री 28 नवंबर को घर से बिना बताए कहीं चली गई है। इस पर धारा 137(2) बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर पीड़िता की तलाश शुरू कर दी गई। पुलिस ने छानबीन आगे बढ़ाई तो जिस तरह की जानकारियां सामने आई उसने एकबारगी प्रकरण की जांच में जुटे पुलिसकर्मियों के भी होश उड़ा कर रख दिए।

कुछ इस तरह लव, सेक्स और सौदे का रचा गया खेल

बताते हैं कि 22 वर्षीय संदीप कुमार जायसवाल पुत्र महेंद्र जायसवाल निवासी पटना थाना रामपुर बरकोनिया ने पहले किशोरी को प्रेमजाल में फंसाया। 28 नवंबर को उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। भगाने के बाद उसे अपने मित्र अंकित कुमार पाण्डेय उर्फ सोनू पुत्र सच्चिदानंद पांडेय निवासी सिल्थम थाना रामपुर बरकोनिया के घर बंधक हाल में चार दिन तक रखा। यहां उसके साथ संबंध भी बनाया। चार दिन बाद संदीप ने अंकित के पिता 55 वर्षीय सच्चिदानंद पांडेय पुत्र स्व. विश्वनाथ पांडेय को भी अपनी साजिश में शामिल कर लिया। इसके बाद उन लोगों ने विमला देवी पत्नी निवासी हाल पता वार्ड नंबर 11 कांशीराम आवास थाना रॉबर्ट्सगंज, मूल पता सलखन-लालगंज थाना चोपन से संपर्क साधते हुए, किशोरी को उनके यहां ले जाकर सौंप दिया। इस खेल में कांग्रेस नेता बताए जा रहे नामवर कुशवाहा भी शामिल हो गए। इसके बाद सभी ने अपने नेटवर्क के जरिए राजस्थान के रहने वाले विक्रम चंद्र सैनी पुत्र पुत्र भागूराम निवासी रामपुर जोड़ा बस्ती और कमलेश जाट पुत्र बालूराम जाट निवासी वार्ड आठ रलावता तहसील व थाना खंडेला जिला सीकर से संपर्क साधा।

90 हजार में तय की गई सौदेबाजी, राजस्थान ले जाकर की गई बिक्रीः

90 हजार में विक्रमचंद्र से पीड़िता की शादी की बात तय की गई और कथित शादी के नाम पर किशोरी को राजस्थान ले जाकर विक्रमचंद्र को सौंप दिया गया। मिली जानकारी के आधार पर एक के बार एक तार जोड़ते हुए जहां प्रभारी निरीक्षक पन्नूगंज दिनेश प्रकाश पांडेय की अगुवाई वाली टीम ने उपरोक्त सभी आरोपियों को दबोच लिया। वहीं सौदेबाजी के बदले ली गई 90 हजार रकम में से 34 हजार विमला देवी के पास से और इसके कमीशन के रूप में लिए गए 30 हजार प्रेमी संदीप जायसवाल के पास से बरामद कर लिए गए। शेष रकम विमला की तरफ से खर्च हो जाने की जानकारी पुलिस को दी गई है। क्षेत्राधिकारी संजीव कटियार ने बताया कि पुलिस इस गिरोह से जुड़े सभी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने में लगी हुई है। प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय ने कहा कि मामले में प्रेमी और शादी के नाम पर खरीदारी करने वाले व्यक्ति की तरफ से दुष्कर्म किए जाने की जानकारी सामने आई है। पीड़िता अनुसूचित वर्ग से जुड़ी है। इन दोनों तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तारी/बरामदगी में इनकी रही अहम भूमिका:

एसआई मोहन सिंह, हेड कांस्टेबल धनंजय राय, विवेक यादव, अनुराग वर्मा,

महिला कांस्टेबल साधना पांडेय, सुनैना गौड ने गिरफ्तारी/बरामदगी में अहम भूमिका निभाई।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story