×

Sonbhadra : बहन के घर गए युवक का नदी किनारे मिला शव, शरीर पर कई जगह करंट के पाए गए निशान, जताई जा रही हत्या की आशंका

Sonbhadra News: बहन के घर गए एक युवक की अगले दिन रेणुका नदी किनारे शव मिलने से सनसनी फैल गई। बृहस्पतिवार को मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 2 Jan 2025 8:32 PM IST
Sonbhadra News ( Pic- Newstrack)
X

 Sonbhadra News ( Pic- Newstrack)

Sonbhadra News: ओबरा कोतवाली क्षेत्र में बहन के घर गए एक युवक की अगले दिन रेणुका नदी किनारे शव मिलने से सनसनी फैल गई। बृहस्पतिवार को मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। युवक के शरीर पर कई जगह करंट का निशान पाए जाने का दावा किया जा रहा है। शव के पास भी टूटे हाल में कुछ बिजली का तार पाए जाने की बात कही जा रही है। इसको देखते हुए परिवारीजनों की तरफ से हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल, पुलिस मौत का सही कारण जानने के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

जानिए पूरा प्रकरण, क्यों मौत को लेकर उठ रहे सवाल:

बताया जा रहा है कि बैरपुर गांव निवासी वीर शाह खरवार 40 वर्ष गत मंगलवार को अपने बहन के यहां गया हुआ था। उसकी पत्नी निर्मला ने बताया कि बुधवार की दोपहर बाद जब परिवार के बच्चे बैरपुर ग्राम पंचायत के टोला सुखार में नदी किनारे नववर्ष के उपलक्ष्य में पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे तो वहां वीरशाह का शव पड़ा देख सन्न रह गए।

पत्नी का आरोप, करंट लगाकर ली गई जान:

पत्नी ने दावा किया गया कि शरीर को दो-तीन जगह करंट से जले होने का निशान दिखे हैं। जिस स्थल पर शव पाया गया उसके आसपास भी बिजली के कई तार टुकड़ों में बिखरे पड़े थे। उसने आरोप लगाया कि जो परिस्थितियां सामने आई हैं उससे यह स्पष्ट है कि करंट लगाकर उसके पति की हत्या की गई है।

हत्या के बाद नदी किनारे फेंका गया शव: बीडीसी

उधर, क्षेत्र पंचायत सदस्य कांशीराम की तरफ से भी मौत को संदिग्ध बताया गया है। उनका कहना है कि मौके पर जो स्थितियां दिखी हैं, उससे यहीं प्रतीत हो रहा है कि वीर शाह की हत्या करने के बाद शव को यहां लाकर फेंक दिया गया। कहा कि शव के पास अजीबोगरीब स्थितियांे में कई ऐसे पत्थर के टुकड़े पाए गए हैं जो बैरपुर क्षेत्र में पाए ही नहीं जाते। मौके पर वायरिंग तार का मिलना भी हालात को संदिग्ध बना रहा है। वहीं, ओबरा पुलिस का कहना है कि मौत किन वजहों से हुई, इसकी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मिल पाएगी।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story