×

मोदी के गढ़ में सोनिया का रोड शोः हजारों कार्यकर्ता देख नेता खुश

Newstrack
Published on: 2 Aug 2016 11:43 AM IST
मोदी के गढ़ में सोनिया का रोड शोः हजारों कार्यकर्ता देख नेता खुश
X

वाराणसीः कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर पुष्‍प अर्पित का रोड-शो की शुरुआत की। इस दौरान नेता और कार्यकर्ताओं में काफी उत्‍साह दिखा। सोनिया गांधी जिन्‍दाबाद और राहुल गांधी जिन्‍दाबाद के नारे लगाए जा रहे थे। इस काफिले में हजारों की संख्‍या में कार्यकर्ता मौजूद थे। इन्हें देखकर कांग्रेस के नेताओं के चेहरे पर खुशी झलक रही थी।

politician

इससे पहले एयरपोर्ट पर हजारों की संख्‍या में कार्यकर्ताओं ने गुलाब की पंखुडि़यों की बारिश कर कांग्रेस अध्यक्ष का स्‍वागत किया। एयरपोर्ट पर राजबब्‍बर, प्रमाेद तिवारी, श्रीप्रकाश जातसवाल रीता बहुगुणा जोशी, शीला दीक्षित समेत कई नेता पहुंचे थे। इस रोड-शो में यूपी के दिग्‍गज नेता शामिल हुए।

congress

एक पुलिसकर्मी हुआ चोटिल

-सोनिया ने अंबेडकर की मूर्ति पर पुष्‍प अर्पित किए।

-इससे पहले सोनिया सर्किट हाउस पहुंची थीं।

-सर्किट हाउस में सा‍ेनिया को देखने के लिए कार्यकर्ताओं का हुजूम लगा था।

-इस दौरान सर्किट हाउस गेट पर काफी धक्‍का-मुक्‍की हुई।

-इसमें एक पुलिसकर्मी का पैर सोनिया के काफिले में मौजूद गाड़ी के नीचे दब गया जिससे उसे काफी चोट अाई।

-देवाशीष सिंह नाम के आजमगढ़ से आए पुलिसकर्मी को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है।

-वह सीओ कैंट के साथ ड्यूटी में लगाया गया था।

-सोनिया के रोड शो में 10 हजार बाइकर्स शामिल हुए।

क्‍या कहा राजबब्‍बर ने

-राजबब्‍बर ने कहा कि यूपी में जीत के लिए कांग्रेस को चमत्‍कार की आवश्‍यकता है।

-पिछले चुनाव का जिक्र करते हुए उन्‍होंने कहा कि 2014 के चुनाव की तरह इस बार कांग्रेस को भी चमत्‍कार की जरूरत है।

कांग्रेस में बुजुर्गों को मिली तवज्‍जो

-जौनपुर के रहने वाले अरूणाचल प्रदेश के 92 से 98 तक राज्यपाल रहे माता प्रसाद भी कांग्रेस के रोड-शो कार्यक्रम में पहुंचे।

-उन्होंने newztrack से बातचीत में कहा कि इस बाद यूपी में कांग्रेस बढ़ रही है। दलित और अल्‍पसंख्‍यकों का साथ लेकर कांग्रेस यूपी में सफलता हासिल करेगी।

-माता प्रसाद ने बताया यूपी में कांग्रेस की ऐसी स्थिति पार्टी के वरिष्‍ठ बुजुर्ग नेताओं को दरकिनार करने की वजह से हुई।

यह भी पढ़ें... RaGa के पॉलिटिकल वॉक द टॉक में दिखा अमेरिका रिटर्न PK का EFFECT

राहुल ने किया कार्यकर्ता संवाद, प्रियंका भी ठोकेंगी ताल

इससे पहले राहुल गांधी ने 29 जुलाई को लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ता संवाद में भी 50 हजार से ज्यादा लोगों को जुटाकर ये दिखा दिया था कि उनकी पार्टी यूपी विधानसभा चुनावों के लिए किस कदर कमर कस रही है। सूत्रों के मुताबिक अब यूपी कांग्रेस सूबे के कोने-कोने से नेताओं और कार्यकर्ताओं से ये जानकारी मंगा रही है कि कहां राहुल और फिर प्रियंका गांधी की सभाएं और रोड शो कराना है, ताकि पार्टी वहां अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज करा सके।

यह भी पढ़ें... अब CM अखिलेश खाली करवाएंगे अपने पापा और चाचाओं के सरकारी बंगले!



Newstrack

Newstrack

Next Story