×

11 हजार मे 11 दिन घूमिए दक्षिण भारत, ऐसे करें बुकिंग

Anoop Ojha
Published on: 7 July 2018 5:32 AM GMT
11 हजार मे 11 दिन घूमिए दक्षिण भारत, ऐसे करें बुकिंग
X

लखनऊ: दक्षिण भारत घूमने के शौकीन लोगों के लिए खुशखबरी है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज़्म कार्पोरेशन (आईआरसीटीसी) अगले महीने लोगों को 11 हजार रूपये मे दक्षिण भारत में 11 दिन पर्यटन स्थलों की सैर करवाएगा । इसके लिये आईआरसीटीसी ने पूरी तैयारी कर ली है। newstrack.com आपको बताने जा रहा है कब और कैसे आप भी दक्षिण भारत के पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर सकते है।

11 हजार मे 11 दिन घूमिए दक्षिण भारत, ऐसे करें बुकिंग

ये भी पढ़े...घूमने से पहले इन 5 बातों का रखें खास ख्याल, जानें यहां

इस डेट से रवाना होगी ट्रेन

आईआरसीटीसी के रिजनल मैनेजर अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया की 1 अगस्त को दक्षिण भारत के लिए 12 दिन के लिए के लिए ट्रेन रवाना होगी। लखनऊ के अलावा, वाराणसी, जौनपुर, शाहगंज, अकबरपुर, अयोध्या, बाराबंकी, कानपुर और झांसी स्टेशनों से भी यात्रियों को दक्षिण भारत जाने की सुविधा मिलेगी। ये ट्रेन 11 दिन और 12 रातों में दक्षिण भारत के लगभग सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराएंगी।

11 हजार मे 11 दिन घूमिए दक्षिण भारत, ऐसे करें बुकिंग

इन सात प्रमुख स्थलों का कर सकेंगे भ्रमण

11 हजार रूपये में दक्षिण भारत के सात प्रमुख स्थल जैसे रामेश्वरम, मदुरई, त्रिवेद्र्म, , पद्मनाभम मंदिर, कन्याकुमारी, त्रिचुरापल्ली और तिरुपति के दर्शन कराएगी।

यहां पर ठहरने की होगी व्यवस्था

इस यात्रा के लिए यात्रियों को प्रति व्यक्ति 11,340 रूपये केएचआरसीएच करने पड़ेंगे। इसमें स्लीपर की यात्रा के साथ यात्रियों को शाकाहारी ब्रेकफास्ट, लांच, डिनर, के साथ भ्रमण और लांज मे ठहरने की व्यवस्था होगी।

11 हजार मे 11 दिन घूमिए दक्षिण भारत, ऐसे करें बुकिंग

ऐसे कर सकते है बुकिंग

दक्षिण भारत मे दर्शन के लिए जाने वाले यात्री गोमती नगर स्थित पर्यटन बीएचवीएन के आईआरसीटीसी कार्यालय और आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com से आनलाइन बुकिंग करवा सकते है। इसके अलावा वह बुकिंग के लिए लखनऊ से मोबाइल नंबर 9794863619/29 नंबर से जानकारी ले सकते है।

Anoop Ojha

Anoop Ojha

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story