×

अपर्णा की जीत के लिए जुटे शिवपाल, कहा- हम ताकतवर हैं गुंडे नहीं

Newstrack
Published on: 5 July 2016 2:46 PM IST
अपर्णा की जीत के लिए जुटे शिवपाल, कहा- हम ताकतवर हैं गुंडे नहीं
X

Raj Kumar Raj Kumar

लखनऊ: सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव को जिताने के लिए सपा नेता शिवपाल यादव ने कमर कस ली है। विधानसभा चुनाव करीब आ रहा है शिवपाल ने अपर्णा के लिए चुनावी नींव तैयार करनी शुरू कर दी है। अपर्णा राजधानी के कैण्ट विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी हैं। यूपी प्रभारी शिवपाल यादव अपर्णा की जीत पक्की करने में जुट गए हैं।

शिवपाल यादव ने मंगलवार को इसी सिलसिले में पार्टी मुख्यालय में कैंट विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक ली और उन्हें चुनाव में जुटने के लिए कहा।

हम ताकतवर हैं गुंडे नहीं

-शिवपाल ने कार्यकर्ताओं से कहा की हम लोगों पर गुंडे होने का आरोप लगाया जाता है।

-उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं से यह भी पूछा की बताओ इस सभा में कोई गुंडा है।

-विपक्षी दल सिर्फ बदनाम करने का काम करते हैं। हम लोग गुंडे नहीं ताकतवर हैं।

कैंट से सपा की चुनावी सभा शुरू

-शिवपाल ने कैंट विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ सभा कर आगामी चुनावों के लिए पार्टी की होने वाली सभाओं का आगाज कर दिया है।

-बताया जा रहा है कि इसी के साथ प्रदेश भर में विधानसभा स्तर पर चुनावी सभाओं की शुरुआत हो गई है।

शिवपाल ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

-सभा के दौरान शिवपाल यादव ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि वो साम्प्रदायिक दल हैंं

-कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्हें जमीनी स्तर पर लगने को कहा।

शिवपाल ने यह भी कहा

-कैंट में पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत किया जायेगा।

-बूथ कमेटियों का दुबारा गठन भी किया जा सकता है।

-इस सीट पर पार्टी को 25 साल से जीत नहीं मिली है।

-कार्यकर्ताओं को लोगों को सरकार की उपलब्धियां बतानी होंगी।

-प्रत्याशी की जीत तय हो सके इसके लिए अभी से जमीनी स्तर से लगना होगा।



Newstrack

Newstrack

Next Story