TRENDING TAGS :
UP Election 2022: सपा कार्यालय के सामने आदित्य ठाकुर ने किया आत्मदाह का प्रयास, टिकट काटे जाने से थे दुखी
UP Election 2022: अलीगढ़ के आदित्य ठाकुर ने टिकट काटे जाने से क्षुब्ध होकर समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया। हालांकि आदित्य ठाकुर को पुलिस ने बचा लिया है।
आदित्य ठाकुर (फोटो साभार- सोशल मीडिया)
UP Election 2022: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया अखिलेश यादव जिस तरह से बाहरी नेताओं को समाजवादी पार्टी में शामिल कर रहे हैं, उससे कार्यकर्ताओं का दबाव उन पर बढ़ रहा है। इसीलिए उन्होंने कहा भी था कि अब किसी बड़े दलबदलू नेता को पार्टी में नहीं लेंगे। लेकिन कार्यकर्ताओं की मेहनत पर बाहर से नेताओं को तरजीह दिये जाने से कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटने लगा है। जिसकी झलक आज उस समय साफ दिखायी दी जब एक अलीगढ़ के आदित्य ठाकुर ने टिकट काटे जाने से क्षुब्ध होकर समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर आत्मदाह (Aditya Thakur Ne Kiya Atamdah Ka Prayas) का प्रयास किया। हालांकि आदित्य ठाकुर को पुलिस ने बचा लिया है।
अलीगढ़ की छर्रा विधानसभा से मांग रहा टिकट
बता दें कि टिकट मांगने वाले शख्स का नाम आदित्य ठाकुर है और वह अलीगढ़ के छर्रा विधानसभा सीट (Aligarh Chharra Assembly Seat) से टिकट मांग रहे थे। टिकट के लिए पिछले कई दिनों से वह लखनऊ में जमे हुए हैं लेकिन उनका टिकट जब पक्का नहीं हुआ तो आज उन्होंने आत्मदाह जैसा घातक कदम उठा लिया। वहां मौजूद पुलिस वाले अगर समय पर उसे नहीं पकड़ते तो आज हालात कुछ और होते फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है और उस पर कार्रवाई भी हो सकती है।
आदित्य जुनूनी ने आत्मदाह से रोके जाने पर चिल्ला चिल्लाकर कहा कि ठाकुर तेजवीर के साथ हम लोग पांच साल से रह रहे हैं। मुझे टिकट नहीं मिला तो हमें जेल में बंद करो या सजा दो मैं आत्महत्या कर लूंगा। 2017 में सपा के प्रत्याशी ठाकुर राकेश सिंह इस सीट पर दूसरे स्थान पर रहे थे। उन्हें कुल 54604 वोट मिले थे। ये सीट भाजपा ने जीती थी। भाजपा के रवेंद्र पाल सिंह को एक लाख दस हजार से अधिक वोट मिले थे।
गौरतलब है कि 13 नवंबर 2021 को निकली विजय रथयात्रा में आदित्य जूनूनी ठाकुर तेजवीर के साथ शामिल रहे थे। छर्रा विधानसभा सीट से नरेंद्र सिंह सोलंकी, आदित्य जुनूनी, कुंवर बहादुर, दीपक बघेल, जय प्रकाश पाल की दावेदारी है। तत्काल ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि टिकट किसे मिला है।
उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर चुकी है सपा
बता दें अब तक समाजवादी पार्टी की ओर से पहली लिस्ट जारी की गई है जबकि आरएलडी ने दो लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में 29 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान हुआ था जिसमें से समाजवादी पार्टी के 10 थे और 19 आरएलडी के उम्मीदवार थे। कल जयंत चौधरी ने 7 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट भी जारी की है। पश्चिम में सपा और आरएलडी का गठबंधन है लिहाजा गठबंधन को सीटें गई हैं। जिससे वह नाराज था और सुसाइड करने की कोशिश की।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।