×

Kannauj: अग्निपथ योजना पर अखिलेश यादव ने भाजपा को घेरा, आजमगढ़ व रामपुर सीटों पर किया जीत का दावा

Kannauj: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज कन्नौज पहुंचे। अखिलेश यादव सपा नेता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने उनके घर आए थे। यहां उन्होंने अग्निपथ योजना को लेकर भाजपा सरकार को जमकर घेरा,

Pankaj Srivastava
Published on: 21 Jun 2022 6:46 PM IST
Kannauj News
X

कन्नौज पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव। 

Kannauj: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (SP Chief Akhilesh Yadav) आज कन्नौज पहुंचे। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सपा नेता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने उनके घर आए थे। यहां उन्होंने मीडिया से रूबरू होकर अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) को लेकर भाजपा सरकार (BJP Government) को जमकर घेरा, तो वही आजम खान (Azam Khan) के औरंगजेब के समय के भारत की मांग करने के सवाल पर पत्रकार पर ही भड़क गए।

सपा नेता के निधन पर श्रद्धांजलि देने आए थे अखिलेश यादव

बताते चलें कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (SP Chief Akhilesh Yadav) सौरिख कस्बे के सपा के जिला महासचिव राम प्रकाश शाक्य (SP District General Secretary Ram Prakash Shakya) को उनके निधन पर श्रद्धांजलि देने उनके घर आए थे । जहां उन्होंने परिवार के सदस्यों को सांत्वना देते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्ति की और रामप्रकाश का करके निधन को सपा के लिए एक बड़ा झटका बताया।

अखिलेश यादव ने अग्निपथ को लेकर भाजपा सरकार को जमकर घेरा

रामप्रकाश शाक्य (SP District General Secretary Ram Prakash Shakya) के परिवार से मुलाकात करने के बाद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मीडिया के सामने आए। जहां उन्होंने अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) को लेकर भाजपा सरकार को जमकर घेरा । उन्होंने अपने बयान में कहा कि फौज में लोग देश की सेवा के लिए जाते हैं । उसको आउट सोर्स करके किसान के बेटों का इस सरकार ने सपना तोड़ दिया है । किसान के बेटे सालों साल इस बात को लेकर तैयारी करते हैं कि जो हरी वर्दी है फौज की व उनको मिल जाए। जीवन भर वह भारत और देश की सेवा कर सके। अग्निपथ अग्निवीर यह भारत को धोखा देने वाला फैसला है।

उपचुनाव में रामपुर और आजमगढ़ पर जीत का किया दावा

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी इसका विरोध करती है, जिन फौजियों ने इनका समर्थन किया वन रैंक वन पेंशन के लिए अब इन्होंने ऐसी योजना ला दी कि नो रैंक नो पेंशन। आगे पत्रकार द्वारा किये गए सवाल कि आजम खान ने कहा कि औरंगजेब वाला भारत वापस कर दो। इसका जवाब देते हुए वह भड़क गए और बोले किसने कहा यह हमें नहीं मालूम आप बताइए किसने कहा है। अपना चैनल चलाने के लिए ऐसा कुछ मत बोलो मैं जानता हूं क्या चैनल चलाना चाहते हो। वही उपचुनाव में रामपुर और आजमगढ़ दोनों ही सीट जीतने का उन्होंने दावा किया।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story