×

एसपी सिटी कानपुर सुरेन्द्र दास की मौत, सीएम ने जताया शोक

Aditya Mishra
Published on: 9 Sept 2018 1:16 PM IST
एसपी सिटी कानपुर सुरेन्द्र दास की मौत, सीएम ने जताया शोक
X

कानपुर: 2014 बैच के तेज तर्रार आईपीएस सुरेंद्र दास की आज कानपुर के रीजेंसी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बीते दिनों जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड करने का प्रयास किया था। गंभीर हालत में उन्हें रीजेंसी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में रखा था। इलाज के बाद भी उनकी सेहत में कोई खास सुधार देखने को नहीं मिल रहा था। रविवार को उन्होंने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनकी मौत पर शोक व्यक्त किया है।

बता दें कि सुरेंद्र दास कानपुर में एसपी सिटी का पद पिछले महीने ग्रहण किया था। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया था। सुरेंद्र दास कानपुर में अपने परिवार के साथ रह रहे थे ,उनकी पत्नी कानपुर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के पद पर तैनात है। इस पूरे मामले में अभी कोई जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नही है।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को उनकी तबियत अचानक बिगड़ गयी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालात इतनी ज्यादा बिगड़ी की डॉक्टरों को उन्हें बाद में आईसीयू में शिफ्ट करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें...एसपी के सामने छात्राओं ने बताई पुलिस की करतूत, साहेब का उतर गया चेहरा

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story