×

डॉक्टर बने एसपी गौरव ग्रोवर, सड़क पर पड़े घायलों का किया इलाज

गोंडा-बहराइच मार्ग पर सड़क हादसे में घायल हुए दो युवक दर्द से तड़प रहे थे। गोंडा से लौट रहे बहराइच एसपी की नजर घायलों पर पड़ी तो वह गाड़ी रोकवाकर घायलों के पास पहुंचकर उन्हें उठाया।

Manali Rastogi
Published on: 18 Dec 2018 7:11 AM
डॉक्टर बने एसपी गौरव ग्रोवर, सड़क पर पड़े घायलों का किया इलाज
X
डॉक्टर बने एसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, सड़क पर पड़े घायलों का किया इलाज

बहराइच: गोंडा-बहराइच मार्ग पर सड़क हादसे में घायल हुए दो युवक दर्द से तड़प रहे थे। गोंडा से लौट रहे बहराइच एसपी की नजर घायलों पर पड़ी तो वह गाड़ी रोकवाकर घायलों के पास पहुंचकर उन्हें उठाया। गाड़ी में रखे फ़ास्ट एड बॉक्स मंगवाकर मरहम-पट्टी कर परिजनों को बुलाकर घर भेज दिया।

यह भी पढ़ें: शोहदों से तंग युवती ने पढ़ाई छोड़ी, एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

गोंडा में एडीजी की मीटिंग से वापस लौट रहे एसपी डॉ. गौरव ग्रोवर की नजर अचानक गोंडा-बहराइच मार्ग पर मुंडेरवा माफी के पास बाइक भिडंत में घायल हुए दो युवकों पर पड़ी। एक युवक के नाक से खून बह रहा था। एसपी ने गाड़ी रोकवा कर खुद घायलों के पास पहुंचे। अपने वाहन में रखे फ़ास्ट एड बॉक्स मंगवाकर दोनों युवको का इलाज किया।

यह भी पढ़ें: पेंशनर्स डे: 38 ऑफिसर्स थे लापता, शिकायतों का लगा ढ़ेर, नाराज़ DM ने सैलरी रोकने दिया ऑर्डर

परिजनों का नंबर लेकर उन्हें घटना की जानकारी देते हुए मौके पर बुलाया। घायलों के हालत में सुधार होने पर उन्ंहे परिजनों के साथ घर भेज दिया। एसपी ने बताया कि सड़क किनारे दो बाइक पड़ी हुई थी। हादसे में दोनो को चोट लगने से काफी खून बह रहा था। उनका उपचार कर उन्हे परिजनों के साथ घर भेज दिया गया। घायलों को हेलमेट पहनकर बाइक धीरे चलाने के लिए कहा गया।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार पेश कर सकती है 11 हजार करोड़ का दूसरा अनुपूरक बजट

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!