×

मुलायम की एक और बहू की पॉलिटिक्स में एंट्री, अपर्णा यादव को मिला टिकट

Admin
Published on: 27 March 2016 1:33 PM IST
मुलायम की एक और बहू की पॉलिटिक्स में एंट्री, अपर्णा यादव को मिला टिकट
X

लखनऊ: डिंपल के बाद यादव परिवार की एक और बहू अब पॉलिटिक्स में अपनी किस्मत आजमाएंगी। मुलायम के दूसरे बेटे की पत्नी अपर्णा यादव को पार्टी ने लखनऊ कैंट विधान सभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया है। अपर्णा मुलायम सिंह के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्‍नी हैं। साथ ही वो एक सोशल एक्टिविस्ट भी हैं। अपर्णा अक्सर सामाजिक मुद्दों पर अपने विचार रखती नजर आती हैं। उनके कई बयान यादव कुनबे और पार्टी लाइन से अलग हटकर रहे हैं, जिसकी वजह से भी चर्चा में रही हैं।

पॉलिटिक्स में आने पर हमेशा रहा सस्पेंस

अपर्णा सक्रिय राजनीति में आने को लेकर हमेशा सस्पेंस बरकारार रखती रही हैं। कभी उन्होंने महिला अधिकारों पर ही काम करने की बात कही तो कभी उन्होंने मौका मिलने पर पॉलिटिक्स में कदम रखने की चाहत भी जाहिर की। हालांकि अब उनकी उम्मीदवारी की आधिकारिक घोषणा के बाद यह तय हो गया है कि देश के सबसे बड़े राजनीतिक कुनबे की एक और बहू सक्रिय राजनीति में आगाज करने जा रही हैं। इससे पहले सीएम अखिलेश यादव और मुलायम सिंह की बड़ी बहू डिंपल यादव ने पॉलिटिक्स में कदम रखा था। वो कन्नौज से लोकसभा सांसद हैं।



Admin

Admin

Next Story