×

यूपी चुनावः फिरोजाबाद में सपा नेता अंशुल विक्रम शराब और रुपए बांटते रंगे हाथ पकड़े गए

थाना जसराना में सपा नेता और अखिलेश यादव फ्रंट के पदाधिकारी अंशुल विक्रम को दो सहयोगियों समेत शराब और रूपए बांटते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

By
Published on: 11 Feb 2017 8:37 AM IST
यूपी चुनावः फिरोजाबाद में सपा नेता अंशुल विक्रम शराब और रुपए बांटते रंगे हाथ पकड़े गए
X

फिरोजाबादः थाना जसराना के नगला पीपल में सपा नेता और अखिलेश यादव फ्रंट के पदाधिकारी अंशुल विक्रम को दो सहयोगियों समेत शराब और रूपए बांटते हुए रंगे हाथ पकड़े गए हैं। लेकिन एमएलसी अरविन्द यादव के आने के बाद थाना जसराना के एसएचओ रूपेंद्र गौर ने उन्हें छोड़ दिया। वहीं पुलिस ने स्कार्पियो गाड़ी नंबर UP83AF0700 को जब्त कर लिया है|

Next Story