अमित शाह और माया के बयान पर बिफरे शिवपाल, दोनों नेताओं को दिए ये जवाब

By
Published on: 4 Jun 2016 12:05 PM GMT
अमित शाह और माया के बयान पर बिफरे शिवपाल, दोनों नेताओं को दिए ये जवाब
X

लखनऊ: यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बयान को भटकाऊ और भ्रामक करार देते हुए कहा कि इस पद बैठे हुए व्यक्ति को सियासी स्वार्थ के कारण झूठा आरोप लगाना शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा कि यदि उनके पास कोई साक्ष्य या सबूत हैं तो सार्वजनिक करें अथवा छवि खराब करने वाले झूठे बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगें।

गुमराह करना बंद करें

शिवपाल ने बीजेपी अध्यक्ष को सकारात्मक राजनीति करने का सुझाव देते हुए कहा कि प्रदेश की महान जनता को गुजरात से आकर बार-बार गुमराह करना बंद करें। वो सपा सरकार के कामकाज के कारण मुद्दाविहीन हो चुके हैं, इसलिए अनाप-शनाप बोलने के लिए मजबूर हैं।

यह भी पढ़ें ... अमित शाह का अखिलेश पर निशाना बोले- पहले चाचा शिवपाल का इस्तीफा लें

यूपी में सिर्फ पर्यटक की तरह बयान देने आती हैं मायावती

शिवपाल ने आगे बीएसपी प्रमुख मायावती पर पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश की आलोचना करने से पहले माया सच्चाई जान लें। वे यूपी में सिर्फ बयान देने के लिए एक पर्यटक की तरह आती हैं।

यह भी पढ़ें ... मायावती ने कहा- दाल में है कुछ काला, मथुरा घटना की हो CBI जांच

शिवपाल ने यह भी कहा

-मुख्यमंत्री विकास कार्यों को गति देने के लिए बुंदेलखण्ड़ गए थे।

-सीएम अक्सर भ्रमण कर जनता से सीधे-संवाद करते रहते हैं।

-मायावती बताएं बतौर मुख्यमंत्री उन्होंने कितना प्रदेश भ्रमण किया। जनता से कितनी बार सीधे संवाद किया।

-बीजेपी से मायावती का रिश्ता जगजाहिर है। इसके पहले वे बीजेपी के सहयोग से सरकार बना चुकी हैं।

यह भी पढ़ें ... केशव मौर्य बोले- मथुरा के दंगाइयों को शिवपाल यादव का संरक्षण हासिल

-जब सपा गोधराकांड के बाद साम्प्रादायिक ताकतों से लड़ रही थी तब वे तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी का प्रचार करने गई थीं।

-आज उन्हें मुरादाबाद और हाशिमपुरा याद आ रहा है। यूपी में वे चार बार सीएम रह चुकी हैं।

-अपने शासन काल में कभी भी उन्हें मुरादाबाद और हशिमपुरा याद नहीं आया।

-मायावती कुछ दिन यूपी में रहें तब तो जानें कि जितना विकास इटावा का हुआ है उतना विकास प्रदेश के अन्य जिलों का भी हुआ है।

यह भी पढ़ें ... अमित शाह ने कहा- दिल्ली में दोबारा सरकार के लिए UP जीतना जरूरी

बीजेपी अध्यक्ष ने सरकार पर लगाए थे आरोप

बता दें, कि अपने कानपुर दौरे के दौरान शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मथुरा कांड को लेकर कहा कि अखिलेश सरकार में लॉ एंड आर्डर ऐसा है कि जैसे लो और मार दो। मथुरा हिंसा का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि यहां एसपी की दिनदहाड़े हत्या हो जाती है। इस घटना की जितनी निंदा की जाए वो कम है।

उन्होंने कहा कि अगर आप (अखिलेश यादव) चाचा (शिवपाल यादव ) का सपोर्ट करना चाहते हैं तो बोल दीजिए जनता से कोई मतलब नहीं लेकिन अगर जरा भी शर्म बची है तो शिवपाल यादव को इस्तीफा दे देना चाहिए।

Next Story