×

Ghosi Bypoll Result 2023: घोसी में पिछड़ी भाजपा तो निशाने पर आए ओपी राजभर, सपा नेता ने कसा तंज

Ghosi Bypoll Result 2023: समाजवादी पार्टी के नेता सुनील सिंह साजन ने घोसी के रूझानों को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री और सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर पर तीखा तंज कसा है। उन्होंने कहा, वो (ओपी राजभर) बीजेपी को ही मुबारक हों, क्योंकि वो जहां रहते हैं, नाश करते हैं। हमारे साथ रहे थे, हमारा भी नुकसान किया है।

Krishna Chaudhary
Published on: 8 Sept 2023 2:59 PM IST
Ghosi Bypoll Result 2023
X
ओपी राजभर और सपा नेता सुनील साजन ( सोशल मीडिया)

Ghosi Bypoll Result 2023: देश में आज उपचुनाव के नतीजों का दिन है। 5 सितंबर को 6 राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर हुए मतदान के लिए मतगणना जारी है। इन सीटों में यूपी के मऊ जिले के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीट घोसी भी है, जहां दिलचस्प चुनावी मुकाबला होने की बात शुरू से कही जा रही थी। अभी तक के रूझानों में सपा ने सत्ताधारी भाजपा पर भारी बढ़त बना ली है। 12वें राउंड की गिनती के बाद सपा कैंडिडेट सुधाकर सिंह 18 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं।

घोसी उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान के पिछड़ने के बाद सुभासपा सुप्रीमो ओमप्रकाश राजभर सपा के निशाने पर हैं। दरअसल, राजभर उपचुनाव से पहले एनडीए गठबंधन में शामिल हुए थे और क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी का जोर-शोर से प्रचार कर रहे थे। उनके अत्यधिक सक्रियता और तीखे हमले के कारण ये लड़ाई एक तरह से उनके और अखिलेश यादव के बीच हो गई थी। अब जब बीजेपी रूझानों में लगातार पिछड़ते नजर आ रही है तो सपा ने राजभर को निशाने पर लेना शुरू कर दिया है।

सपा ने राजभर पर कसा तीखा तंज

समाजवादी पार्टी के नेता सुनील सिंह साजन ने घोसी के रूझानों को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री और सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर पर तीखा तंज कसा है। उन्होंने कहा, वो (ओपी राजभर) बीजेपी को ही मुबारक हों, क्योंकि वो जहां रहते हैं, नाश करते हैं। हमारे साथ रहे थे, हमारा भी नुकसान किया है।

बीजेपी पर भी साधा निशाना

सपा नेता साजन ने कहा कि बीजेपी ने घोसी चुनाव जीतने के लिए अपने दोनों उपमुख्यमंत्रियों को उतार दिए। हम सरकारी मशीनरी से लड़ रहे थे, वहां के डीएम, एसपी और दरोगा तक से हमें लड़ना पड़ा, मगर आखिर जनता ने जनादेश दिया है।

नतीजे से पहले संजय निषाद और शिवपाल में तकरार

घोसी में बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान के पिछड़ने पर एनडीए में शामिल निषाद पार्टी के मुखिया और योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद का बयान आया है। उन्होंने कहा, अगर एरिया पाकिस्तान वाला है, तो बक्से जब खुलते हैं। लगता है कि पाकिस्तान जीत रहा है। जब एरिया हमारे लोगों का आता है, तो पता चला कि लोग गायब हो जाते हैं।

इस पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, कोई इन्हें बताए कि ये इंडिया दैट इज भारत है, जहां हर भारतीय भारत माता की संतान है और एक सम्मानित नागरिक है।

बता दें कि घोसी में उपचुनाव वर्तमान बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान द्वारा विधायकी के पद से इस्तीफा देने के बाद हुआ है। चौहान 2022 में सपा के उम्मीदवार के तौर जीते थे। हालांकि, एक साल बाद उन्होंने पाला बदल कर बीजेपी ज्वाइन कर ली। अब तक रूझानों से साफ है कि क्षेत्र की जनता को उनका यह फैसला गले नहीं उतरा है।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story