×

एमडीए की कार्रवाई में सपा नेता की दस दुकानें ध्वस्त, दो बड़े अवैध निर्माणों पर सील

By
Published on: 9 Jun 2017 10:50 AM IST
एमडीए की कार्रवाई में सपा नेता की दस दुकानें ध्वस्त, दो बड़े अवैध निर्माणों पर सील
X

मेरठ: एमडीए की टीम ने गुरूवार को कार्रवाई करते हुए सपा नेता की दस दुकानें ध्वस्त कर दी। कासमपुर में सपा नेता निगम की जमीन पर कब्जा किया हुआ था। वहीं दिल्ली रोड पर एक इलेक्ट्रॉनिक और भवन पर सील लगाई है। मोहनपुरी में भी एमडीए टीम ने सील की कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिसबल वहां तैनात रहा।

कमिश्नर के निर्देश पर कार्रवाई

-कमिश्नर डॉ.प्रभात कुमार ने दिल्ली रोड के दो बड़े निर्माणों पर सील लगाने के निर्देश दिए थे।

-एक बैठक के दौरान उन्होंने अवैध निर्माणों के ध्वस्तीकरण करने व सील लगाने तथा भू व शराब माफियाओं पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

-निर्देशानुसार दो बड़े अवैध निर्माण पर एमडीए के अधिशासी अभियंता के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ सील की कार्रवाई की गई।

-दिल्ली रोड स्थित माधुरी बारात घर व दिल्ली चुंगी के पास स्थित वीको शोरूम पर सील लगाकर बंद किया गया।

-जोनल प्रभारी अजीत त्यागी के नेतृत्व में टीम भारी पुलिस बल, पीएसी के साथ दिल्ली रोड पर निकली थी।

-अजीत त्यागी के मुताबिक बीको शोरूम जिसका निर्माण प्रवीण कुमार जैन ने 2004 से 2014 के मध्य कराया गया।

इसका मानचित्र ही स्वीकृत नहीं कराया गया

-उन्होंने बताया माधुरी बारात घर पीडब्लूडी हाउसिंग सोसाइटी के भूखंड संख्या 02 के आंशिक, भूखंड संख्या 07 में वर्ष 2007 से 12 के मध्य बनाया गया। इसका कुल क्षेत्रफल 798 मीटर है।

-अजीत त्यागी ने बताया बारात घर स्वामी भूपेंद्र शर्मा द्वारा बिना नक्शा पास कराए यह निर्माण कराया गया।

-एमडीए में नक्शा जमा करने के बाद लगाई गई आपत्तियों का निस्तारण भी भवन स्वामी द्वारा नहीं कराया गया। अवैध रूप से संचालित किया गया।

यहां की दुकानें की गईं ध्वस्त

-एमडीए की पांच सदस्य टीम एमडीए के अपर सचिव बैजनाथ सिंह के नेतृत्व में भारी फोर्स के साथ कासमपुर में पहुंची।

-सपा नेता रहीमुद्दीन निवासी पटेल पुरी द्वारा सपा सरकार में निगम की जमीन पर कब्जा कर अवैध रूप से बनाई गई 10 दुकानों को जेसीबी से गिराकर ध्वस्त कर दिया।

-बताया जा रहा है कि कासमपुर में नगर निगम की कई हजार वर्ग मीट जमीन है। जिस पर क्षेत्र के दबंग लोग और भू​माफिया कब्जे क फिराक में है।

-कमिश्नर डॉ.प्रभात कुमार ने कहा कि मंडल व जनपद में किए गए या किए जा रहे अवैध निर्माणों को चिन्हित कर उन पर ध्वस्तिकरण व सील लगाने की कार्रवाई की जाएगी।

-इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Next Story