TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कार्यकर्ता को छुड़ाने के लिए सपा MLA अमिताभ बाजपेई ने थाने में दिया था धरना, अब ये हुई कार्रवाई

आर्यनगर से सपा विधायक अमिताभ बाजपेई पर पुलिस ने की एफआईआर, थाने का किया था घेराव, समर्थक को छुड़ाने के लिए किया था थाने का घेराव

Shivam Srivastava
Published on: 14 Nov 2024 3:48 PM IST (Updated on: 14 Nov 2024 6:35 PM IST)
कार्यकर्ता को छुड़ाने के लिए सपा MLA अमिताभ बाजपेई ने थाने में दिया था धरना, अब ये हुई कार्रवाई
X

Kanpur News: कानपुर की सीसामऊ की सीट पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव के बीच जिले की दूसरी ही सीट से आर्यनगर से समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई और उनके 125 समर्थकों के खिलाफ कानपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किया। विधायक और उनके समर्थकों पर आचार संहिता का उल्लंघन, सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करना समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। सपा विधायक बाजपेई पर आरोप है कि उन्होंने थाने में घुसकर जबरदस्ती प्रदर्शन कर गिरफ्तार सपा कार्यकर्ता को पुलिस से छुड़ाने की कोशिश की थी इसके अलावा विधायक अमिताभ बाजपेई के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने थाने में पहुंचकर भाजपा सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की थी।

कार्यकर्ता का छुड़ाने के लिए किया था उग्र प्रदर्शन

सपा विधायक अमिताब बाजपेई पर आरोप है कि बीते 8 नवंबर को सपा कार्यकर्ता अशोक गुप्ता को छुड़ाने के लिए फजलगंज थाने पहुंचे थे। वहां पहुंचते ही सपा विधायक ने समर्थकों सहित पुलिस पर कार्यकर्ता को छोड़ने का दबाव बनाने के लिए उग्र प्रदर्शन करने लगे। पुलिस का आरोप है कि जब आरोपी को अदालत में पेश करने के लिए थाने से ले जा रही थी तो उसे जबरदस्ती छुड़ाने की भी कोशिश की गई।

विधायक अमिताभ बाजपेई ने प्रशासन पर लगाये गंभीर आरोप

सपा विधायक ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जब से सीसामऊ सीट पर उपचुनाव का ऐलान हुआ तबसे पुलिस और जिला प्रशासन लगातार हमारे कार्यकर्ताओं पर एकतरफा मुकदमा दर्ज कर रही है और घर-घर जाकर पुलिस कार्यकर्ताओं को धमका रही है। सपा विधायक ने आगे कहा, हमारे प्रत्याशी के जो जनसंपर्क कार्यक्रम हैं, उसको भी पुलिस बाधित कर रही है। लेकिन पुलिस, सत्ताधारियों के दबाव में चाहे कुछ भी कर ले लेकिन हम अपने कार्यकर्ताओं पर हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ हमेशा ही खड़े रहेंगे।



\
Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story