×

भाजपा सरकार में सपा विधायक यूं दिखा रहे दबंगई, बैनरों पर अभी भी उड़ा रहे सरकारी निधि

By
Published on: 16 May 2017 9:58 AM IST
भाजपा सरकार में सपा विधायक यूं दिखा रहे दबंगई, बैनरों पर अभी भी उड़ा रहे सरकारी निधि
X

bjp sp

मुरादाबाद: प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने करीब दो माह बीत चुका है। मगर अभी तक उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सपा सरकार का जलवा बरकार नज़र आ रहा है। जिसका उदाहरण मुरादाबाद संभल रोड गांगन तिराहे के नजदीक दिखने को मिला।

-यहां पर एक बस स्टॉप बनाया गया, जिसमें पूर्व सपा विधायक हाजी यूसुफ अंसारी को विधानसभा 28 का विधायक लिखा गया है।

-साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की फोटो भी साझा की गई है।

-इतना ही नहीं पूरा बस स्टॉप भी समाजवादी पार्टी के रंगों में सराबोर है।

-बताते चलें कि अब इस क्षेत्र से भाजपा के रितेश गुप्ता विधायक हैं परंतु पूर्व विधायक युसुफ अंसारी को विधायक दिखाया गया है।

-इसे देखकर प्रतीत हो रहा है कि भाजपा सरकार में भी सपा की पूर्व सरकार का दबदबा कायम है।

-वहीं क्षेत्रवासी भी बस स्टॉप पर लगे फोटो और नामों को लेकर हैरान हैं।

-वह कह रहे हैं कि एक दिन पहले ही बनाया गया है।

-जब इस बारे में पूर्व सपा विधायक हाजी युसूफ से बात की गई तो उनका कहना था कि ये 2016 की निधि से लगा है।

-उस पर वही नाम लिखा जाता है जिसकी निधि से निर्माण होता है।

आगे की स्लाइड में जानिए क्या है इस बारे में नेताओं का कहना

क्या है इस बारे में भाजपा विधायक का कहना

-भाजपा विधायक रितेश गुप्ता से उनके पर्सनल फोन नंबर 9412244566 पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि वो लखनऊ में हैं।

-अगर ऐसा हुआ है तो आप महानगर अध्यक्ष से बात करें।

-महानगर अध्यक्ष से बात करने पर उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक अनपढ़ हैं और उन्हें ये नहीं मालूम कि अब वो विधायक नहीं है।

-विधायक निधि का दुरूपयोग कर रहे हैं।

-इन जैसे विधायकों की वजह से ही इनकी हार हुई है और वो इस घमंड में हैं कि वो अब भी विधायक हैं।

-इसमें कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा और कल ही इसे पुतवा दिया जाएगा। माननीय योगी जी और विधायक जी के नाम में लिख दिया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी

Next Story