×

Raebareli News: जीएसटी छापे का मुद्दा, सपा विधायक मनोज पांडे ने व्यापारियों के उत्पीड़न पर प्रशासन को चेताया

Raebareli News: सपा विधायक मनोज पांडे ने कहा कि जब कल मुझे पता चला कि बाजार बंद है तो लोगों ने बताया कि जीएसटी की छापेमारी हो रही है और वह भी तमाम पुलिस बल के साथ जीएसटी के अधिकारी छापे मार रहे है।

Narendra Singh
Published on: 10 Dec 2022 8:03 PM IST
Raebareli News
X

Raebareli News (Newstrack)

Raebareli News: ऊंचाहार से सपा विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज कुमार पांडे ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जीएसटी के छापे से हो रहे व्यापारियों के उत्पीड़न के प्रति अपनी आवाज उठाई है। उन्होंने कहा कि जीएसटी के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है। उन्होंने कहा कि जब कल मुझे पता चला कि बाजार बंद है तो लोगों ने बताया कि जीएसटी की छापेमारी हो रही है और वह भी तमाम पुलिस बल के साथ जीएसटी के अधिकारी छापे मार रहे है। पुलिस बल के साथ किसी भी दुकान में जीएसटी के अधिकारी घुस जाते हैं और छापेमारी करने लगते हैं। ऐसे में व्यापारियों में भय व्याप्त है और वह अपना व्यापार नहीं कर पा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में मैंने जिलाधिकरी से बात की है। इसके अलावा उन्होंने कहा अगर कोई व्यापारी जीएसटी की चोरी कर रहा है तो उस पर कानूनन जो भी जुर्माना तय होता है।

जो भी कार्रवाई होती है वह जीएसटी के अधिकारियों को करनी चाहिए। लेकिन एक व्यापारी की वजह से अनेक व्यापारियों पर ताबड़तोड़ छापे से दहशत की स्थिति बनेगी और व्यापार प्रभावित होगा।

उन्होंने कहा कि चेकिंग के नाम पर जीएसटी एवं एस.आई.बी. विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जिस तरह से व्यापारियों के यहाँ छापेमारी की जा रही है, वह अत्यन्त निन्दनीय है।

शासन-प्रशासन की तरफ से यदि चेकिंग के नाम पर कोई आदेश होता है तो व्यापारियों के साथ सहूलियतपूर्ण व्यवहार करते हुए उन्हें समय प्रदान कर चेकिंग किया जाए, व्यापारी उनका सहयोग करेगा, किन्तु प्रशासन पुलिस के बल पर व्यापारियों का उत्पीड़न करता है तो क्षम्य नहीं होगा।

व्यापारी शान्तिपूर्ण ढंग से अपना व्यापार करता है, उसके साथ यदि किसी तरह की दुर्भावनापूर्ण घटनायें प्रकाश में आती हैं तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सड़कों पर उतरकर व्यापारी हित के लिए संघर्ष किया जाएगा। मनोज पांडेय ने व्यापारियों को अपना पूर्ण समर्थन देने की बात कही है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story