TRENDING TAGS :
सपा MLA मोहम्मद फईम का BJP के खिलाफ उकसावे भरा वीडियो वायरल! यहां देखें
मुरादाबाद: जिले के बिलारी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक मोहम्मद फईम का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में वो अपने समर्थकों को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ उकसाते देखे जा सकते हैं। इस वीडियो में वो समर्थकों से कह रहे हैं कि जोश में लिया गया एक भी फैसला यदि गलत हो गया तो वह वाले दिनों में कितना भारी पड़ सकता है। इसके लिए उन्होंने पिछली होली में उनके घर पर हुए हमले की याद दिलायी। उन्होंने कहा, वो तो विधायक थे जिस कारण बच गए, वरना बिलारी में गुजरात जैसा दंगा कराने की साजिश थी।
दरअसल, समाजवादी पार्टी के विधायक मोहम्मद फईम नगर पंचायत चुनाव के पूर्व एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कई ऐसी बातें कही जो बीजेपी के खिलाफ उकसावे पूर्ण लग रही है।
आगे की स्लाइड में पढ़ें क्या कहा सपा विधायक ने ...
ये कहा विडियो में
इस विडियो में सपा विधायक कह रहे हैं कि यही वो भारतीय जनता पार्टी है जो बांटो और राज करो की राजनीति करती है। आज हालात ये हैं कि मेरे ही लोग (एक ही कौम के) कोई इसके नारे लगा रहा है तो कोई उसके नारे लगा रहा है। मैं तो अपने जीते-जी बंटने नहीं दूंगा। मेरे बाप ने भी बंटने नहीं दिया। इसे उन्होंने एक शेर के जरिए समझाया। कहा, समझ लो नहीं समझोगे तो बिलारी वालो, तुम्हारी दास्तां तक नहीं होगी दस्तानों में...। वहां नारेबाजी कर रहे लोगों को उन्होंने कहा ये वक्त शोर करने का नहीं है। ये वक्त है साइलेंट रहकर बात करने और कहने का वक्त है।
आगे की स्लाइड में देखें विडियो ...