×

The Kashmir Files: सपा के MLC प्रत्याशी डॉ. कफील बोले, 'गोरखपुर हॉस्पिटल ट्रेजेडी पर भी बने फिल्म'

Dr. Kafeel Khan : डॉ. कफील ने कहा, 'पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने कोई फिल्म प्रमोट की है। सात सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ऐसा पहली बार किया है।'

Network
Newstrack NetworkPublished By aman
Published on: 18 March 2022 9:05 AM IST
sp mlc candidate dr kafeel khan demand film on gorakhpur hospital tragedy like the kashmir files
X

डॉ. कफील खान (Dr. Kafeel Khan)

Dr. Kafeel Khan Statements The Kashmir Files : बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर (BRD medical college) कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से दर्जनों बच्चों की मौत मामले में आरोपी डॉ. कफील खान (Dr. Kafeel Khan) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने डॉ. कफील खान को देवरिया-कुशीनगर क्षेत्र से एमएलसी (MLC) प्रत्याशी घोषित किया है। हालिया चर्चित फिल्म 'The Kashmir Files' का उदाहरण देते हुए डॉ कफील ने गोरखपुर हॉस्पिटल हादसे पर भी फिल्म बनाए जाने की बात कही।

डॉ. कफील खान अभी-अभी राजनीति में कदम रखे हैं, लेकिन उनके बयान किसी परिपक्व राजनीतिज्ञ की तरह सामने आ रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने उन्हें विधान परिषद के लिए पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। डॉ. कफील खान गुरुवार को अपने प्रचार के लिए देवरिया में थे।

ये फिल्म सब देखें

यहां उन्होंने मीडिया से बात की। 'The Kashmir Files' फिल्म के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, 'यह फिल्म अच्छी है। इसे सबको देखना चाहिए।' बता दें, किसाल 2017 में गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से करीब 63 बच्चों की मौत हो गई थी। इस मामले में डॉ. कफील खान गिरफ्तार हुए थे और जेल भी गए थे।

पीएम मोदी को पहली बार फिल्म प्रमोट करते देखा

मीडिया ने जब कफील खान से पूछा, कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव 'लखीमपुर फाइल्स' बनाने की बात कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा, 'हमें गोरखपुर हॉस्पिटल ट्रेजेडी पर भी एक फिल्म बनानी चाहिए।' इस दौरान उन्होंने कहा, कि 'पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने किसी फिल्म को प्रमोट किया है। सात सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ऐसा पहली बार किया है।' डॉ. कफील आगे कहते हैं, प्रधानमंत्री मोदी फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं, 'ये समझ नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा, फ़िल्में मनोरंजन के लिए बनाई जाती है। ये दिमाग को सुकून देती हैं।'

न योगी से डरते हैं न मोदी से'

सपा प्रत्याशी डॉ. कफील ने देवरिया में समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, 'न तो वे सीएम योगी से डरते हैं और न ही मोदी जी से। यह लड़ाई केवल विचारधारा की है। वो इंसानों को बांटने का काम करते हैं। वो कहते हैं ये हिन्दू है, ये मुस्लिम, यह दलित है तो वो कोई अन्य।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story