TRENDING TAGS :
Azam Khan Health Update: सपा सांसद की हालत गंभीर, डॉक्टरों ने दी जानकारी
मेदांता अस्पताल में भर्ती सपा सांसद आजम खान की हालत गंभीर बनी हुई है। इस समय आजम खान आईसीयू में है। आज यानी शुक्रवार सुबह उन्होंने पत्नी से बातचीत की।
लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती सपा सांसद आजम खान की हालत गंभीर बनी हुई है। इस समय आजम खान आईसीयू में है। आज यानी शुक्रवार सुबह उन्होंने पत्नी से बातचीत की। बता दें, मेदांता हॉस्पिटल में क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों की टीम उनकी निगरानी कर रही है।
जानकारी देते हुए मेदांता हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ राकेश कपूर ने बताया कि सपा सांसद आजम खां को आईसीयू में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। संक्रमण अभी बना हुआ है। ऐसी स्थिति में क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। उनके बेटे अब्दुल्ला खा की सेहत ठीक है।
स्थिति अभी गंभीर
बता दें, कि सीतापुर जेल में बंद सपा सांसद आजम खा की हालत रविवार को गंभीर हो गई थी। जिसके बाद उन्हें और उनके बेटे अब्दुल्लाह खा को शहीद पथ स्थित मेदांता हॉस्पिटल में कोविड आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
इसके साथ ही मुरादाबाद पाकबड़ा के पूर्व चेयरमैन एवं सपा नेता मुहम्मद हारून सैफी ने आजम खान की सलामती के लिए दुआ मांगी है। उन्होंने अपने घर और अशरफी रहमत उल्ला मस्जिद एवं चमन मस्जिद में सांसद मुहम्मद आजम खांं और उनके बेटे अब्दुल्ला के जल्द स्वस्थ होने के लिए दुआएं कराई।
इस बारे में वक्ताओं ने कहा कि आजम खां और अब्दुल्ला आजम व शहर विधायक डॉ तजीन फात्मा को 100 से भी ज्यादा झूठे मुकदमों में जबरन फंसाया गया है। ऐसे में इन हालातों में कारी मुहम्मद नईम साहब, कारी तसब्बुर हुसैन ने दुआ कराई।
इनके अलावा मुहम्मद बाबी, मुहम्मद शाहरून, मुहम्मद रिजवान, अकरम मलिक, मोबीन, मुहम्मद तालिब, नदीम, शाहरुख, सलमान हाजी जाहिद, हनीफ मंसूरी, बाबू ठेकेदार, फारुख हनीफ, मुनाजिर सैफी, नदीम सभासद, हाजी अकबर अली आदि लोग भी दुआ करने के लिए मौजूद रहे।