×

अमेठी के SP ने सीनियर सिटीजन के लिए उठाया ये बड़ा कदम...

Aditya Mishra
Published on: 18 Dec 2019 7:28 PM IST
अमेठी के SP ने सीनियर सिटीजन के लिए उठाया ये बड़ा कदम...
X

अमेठी: योगी सरकार के निर्देश पर जिले में एसपी डा. ख्याति गर्ग ने 60 साल से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए "सवेरा" नाम से एक अभियान चलाया है। इस योजना के तहत अब तक अमेठी में 966 वरिष्ठ नागरिकों को पंजीकृत किया जा चुका है।

इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक डॉ ख्याति गर्ग ने बताया कि यह सवेरा कार्यक्रम यूपी 112 का ही पार्ट है। जिसमें जनपद में जितने भी वरिष्ठ नागरिक हैं। उनको हम धीरे-धीरे करके 112 से जोड़ रहे हैं।

उसमें प्राइमरी एवं सेकेंडरी 2 लेवल पर उनका रजिस्ट्रेशन होना है। जिसमें अमेठी जनपद में 966 सीनियर सिटीजन का प्राइमरी रजिस्ट्रेशन कंप्लीट कर लिया गया है।

जिसका मतलब है कि हम 966 ऐसे वरिष्ठ नागरिकों को जिनका नंबर और उनके नाम यूपी 112 के डेटाबेस से जोड़ दिए हैं। जिसमें उनको यदि कोई भी समस्या आती है तो वह सीधे 112 से संपर्क कर सकते हैं और यदि हम लोगों को वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के संबंध में सांप्रदायिक सौहार्द के संबंध में या फिर पीस कमेटी के संबंध में या फिर अन्य कहीं पर उन वरिष्ठ नागरिकों के अनुभव की आवश्यकता है या फिर उनके काउंसलिंग की आवश्यकता है तो उन लोगों के जुड़े रहने से पुलिस और वरिष्ठ नागरिकों के बीच में एक सामंजस्य बैठेगा और इससे उनके बहुमूल्य अनुभव का लाभ जनपद को सुरक्षा के दृष्टिगत मिलेगा।

हमारी कोशिश है कि हम यूपी 112 से अधिक से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को जोड़ सकें । लेकिन ऐसे वरिष्ठ नागरिक जिनका पुलिस वेरिफिकेशन और पुलिस बैकग्राउंड क्लीयर हो उनका कोई भी अपराधिक इतिहास ना हो और उनकी पुलिस वेरिफिकेशन सही पाई जाए।

प्राइमरी रजिस्ट्रेशन करने के बाद फिर सेकेंडरी रजिस्ट्रेशन

जिसके तहत हम लोग प्राइमरी रजिस्ट्रेशन करने के बाद फिर सेकेंडरी रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं । जिसमें उनकी पूरी फैमिली डिटेल उनके मोबाइल नंबर, उनका क्या व्यवसाय है? उनकी क्या आमदनी है? वह किस पर निर्भर है ? उनके बच्चे उनकी देखभाल करते हैं कि नहीं? या उनको अलग छोड़ दिया गया है।

वह निराश्रित तो नहीं हैं। इस तरह की सभी सूचनाएं हम लोगों के द्वारा सेकेंडरी रजिस्ट्रेशन में डिटेल में ली जाएगी। लेकिन इसका मुख्य उद्देश्य है कि अमेठी जनपद के ज्यादा से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों को हम यूपी 112 अभियान से जोड़ सकें और इस अभियान का नाम है "सवेरा"। इस अभियान में वृद्धाश्रम में निवास करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को भी शामिल किया जाएगा ।



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story