Raebareli News: ढाबों में गड़बड़ी मिली तो अब खैर नहीं, एसपी ने की छापेमारी, नसीहत दे छोड़ा

Raebareli News: ढाबे में सीसी टीवी कैमरे में मारपीट का वीडियो कैद होने से लोगों की पहचान की जा रही है।

Narendra Singh
Published on: 14 Dec 2022 5:20 AM GMT
X

SP Raebareli Surprise Visit in Dhaba (Image: Social Media)

Raebareli News: अपराध पर अंकुश लगाने की एसपी ने नई पहल की है, देर रात एसपी आलोक प्रियदर्शी ने पुलिस बल के साथ कई ढाबों में छापेमारी की है, जहां संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई है, इसके अलावा ढाबा संचालक को आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं। एसपी के साथ अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव सीओ सिटी वंदना सिंह व पुलिस बल मौजूद रहा।

कुछ दिन पहले मिल एरिया थाना क्षेत्र के ओम ढाबा में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। ढाबे में सीसी टीवी कैमरे में मारपीट का वीडियो कैद होने से लोगों की पहचान की जा रही है। सीओ वंदना सिंह ने कुछ दिन पहले ढाबों पर जाकर अपने-अपने कैमरे लगाने की बात कही थी। उसी का कारण था कि मारपीट का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसको लेकर पुलिस मारपीट करने वाले युवकों को ढूंढने का प्रयास कर रही है।

एसपी आलोक प्रियदर्शी ने पूरे जिले में ढाबों पर आकस्मिक चेकिंग करने का निर्देश जारी कर दिया और सदर सर्किल में खुद अपनी टीम के साथ भदोखर थाना क्षेत्र के आसपास के ढाबों में जाकर चेकिंग अभियान शुरू किया, तो कई लोग संदिग्ध मिले उनसे पूछताछ की गई और ढाबों पर सीसीटीवी कैमरे भी देखे गए जहाँ पर कैमरे नही लगे थे तो अपर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल लगाने का निर्देश दिया।

एसपी के सघन चेकिंग अभियान को लेकर ढाबा संचालकों में हड़कंप मच गया। ढाबा संचालक रोड के किनारे गाड़ियों में दारु पिलाने का कार्य करते हैं। ऐसी सूचनाएं मिलने पर एसपी आलोक प्रियदर्शी ने अचानक चेकिंग शुरू करा दी। इस चेकिंग के दौरान कई संदिग्ध लोग भी मिले, जिनको नसीहत देते हुए छोड़ दिया गया।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story