TRENDING TAGS :
Sonbhadra : जिला अस्पताल से कैदी की फरारी मामले में सिपाही सस्पेंड, 2020 से जेल में बंद था हत्यारोपी
Sonbhadra News: जिला अस्पताल से फरार कैदी के मामले में एसपी ने एक पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है।
Sonbhadra : जिला अस्पताल से कैदी की फरारी मामले में सिपाही सस्पेंड
Sonbhadra News: हत्या के मामले में जिला कारागार में निरुद्ध चल रहे कैदी को मंगलवार की दोपहर जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाए जाने के दौरान फरार होने के मामले में एक पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले को लेकर रॉबर्टसगंज कोतवाली (robertsganj kotwali) में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। उधर, फरार हुए कैदी को गिरफ्तार करने के साथ ही, गुरमा स्थित जिला कारागार भेज दिया गया है।
जिला कारागार में वर्ष 2020 से निरुद्ध था आरोपी
बताते चलें कि लल्लू केवट पुत्र राम विचार निवासी डाला, थाना चोपन हत्या के मामले में गुरमा स्थित जिला कारागार में वर्ष 2020 से निरुद्ध था। बताया जाता है कि वह टीवी का मरीज था। इसी बीमारी के सिलसिले में पुलिस सुरक्षा के बीच, उसे उपचार कराने के लिए मंगलवार को जिला अस्पताल लाया गया था, जहां मौका पाकर वह भाग निकला। इसके चलते घंटों अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। करीब पांच घंटे की मेहनत के बाद पुलिस टीम ने उसे चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुड़वा से पकड़ने में कामयाबी पा ली। लल्लू को जिला अस्पताल लाने की जिम्मेदारी जावेद नामक सिपाही को सौंपी गई थी। तीन और कैदी लाए गए थे, जिसके लिए अलग-अलग पुलिसकर्मियों को जिम्मेदारी दी गई थी। शेष कैदी तो जिला अस्पताल में बने रहे, लेकिन लल्लू वहां से भाग निकला।
पुलिस अधीक्षक ने सिपाही को किया सस्पेंड
इस मामले में लापरवाही मानते हुए पुलिस अधीक्षक की तरफ से उसे सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, उनके निर्देश पर उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। एसपी डॉ. यशवीर सिंह (SP Dr. Yashveer Singh) ने बताया कि फरार कैदी पकड़ा जा चुका है। वहीं, जिला अस्पताल में उसकी निगरानी को लेकर लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मी को निलंबित करने के साथ ही, मामले में एफआईआर दर्ज करा दी गई है।