पुलिस ने हेलमेट वाले को बाइक से उतारकर दूसरे को बैठाया, फिर काटा चालान, SP ने की कार्रवाई

बहराइच पुलिस ने हेलमेट पहने युवक को गाड़ी से उतार कर बिना हेलमेट वाले को बैठाकर चालान काटा है,

Anurag Pathak
Reporter Anurag PathakPublished By Ashiki
Published on: 11 May 2021 3:01 PM GMT
Bahraich police
X
Screenshot of viral video

बहराइच: कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए चालान काटने वाली पुलिस सुर्खियों में है। रिसिया पुलिस ने एक ऐसा चालान काटा है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के साथ विभाग की किरकिरी भी करा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने एसआई को लाइन हाजिर कर दिया

काेरोना कर्फ्यू के दौरान रिसिया पुलिस ने बिना हेलमेट लगाए व बिना मास्क के बाहर घूमने वालों पर शिकंजा कसने के लिए अभियान चलाया। पुलिस के अभियान में जो लोग नियमानुसार वाहन चला रहे थे। उनका जबरन चालान काट दिया गया। रिसिया बाजार में हेलमेट लगाकर बाइक से जरूरी कार्य से जा रहे बाइक सवार दो लोगो को पुलिस ने रोक लिए। युवक के पास सभी दस्तावेज होने के बाद पुलिस ने हेलमेट पहनकर वाहन चला रहे युवक को बाइक से उतार दिया।

पीछे बिना हेलमेट के बैठे युवक को जबरन बाइक पर बैठा कर पुलिसकर्मी ने उसकी फोटो खींचकर उसका जबरन चालान कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पुलिस के इस वीडियो से विभाग की किरकिरी हो गई हैं। एसपी सुजाता सिंह ने बताया कि एसआई को लाइन हाजिर कर दिया गया है। प्रारंभिक जांच सीओ सिटी को सौंपी गई हैं। उसके बाद विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

Ashiki

Ashiki

Next Story