×

Lucknow News: सपा महिला कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार प्रदर्शन, मुख्यमंत्री योगी के 'गिद्ध' वाले बयान का किया जमकर विरोध

Lucknow News: समाजवादी पार्टी की महिला समर्थकों ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के सामने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'गिद्ध' वाले बयान के विरोध में प्रदर्शन किया।

Ashutosh Tripathi
Published on: 5 March 2025 4:03 PM IST (Updated on: 5 March 2025 4:46 PM IST)
प्रदर्शन करते हुये सपा कार्यकर्ता (फोटो- न्यूजट्रैक)
X

प्रदर्शन करते हुये सपा कार्यकर्ता (फोटो- न्यूजट्रैक)

Lucknow News: समाजवादी पार्टी की महिला समर्थकों ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के सामने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विवादित बयान के विरोध में प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री ने हाल ही में विधानसभा में महाकुंभ के संदर्भ में एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था, "महाकुंभ में जिसने जो ढूंढा, उसे वह मिला, गिद्ध को लाशें मिलीं।" उनके इस बयान पर तीव्र प्रतिक्रिया आई, खासकर समाजवादी पार्टी की महिला नेताओं और समर्थकों की ओर से। समाजवादी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं का यह प्रदर्शन विधानसभा के बाहर हुआ, जिसमें महिलाओं ने जोरदार नारेबाजी की और मुख्यमंत्री के बयान की कड़ी निंदा की।

महिला समर्थकों का कहना था कि मुख्यमंत्री का यह बयान न केवल धार्मिक आस्थाओं का अपमान है, बल्कि यह समाज को विभाजित करने वाला भी है। उनका आरोप था कि इस तरह के बयान समाज में नफरत और विद्वेष फैलाते हैं, जो कि समाज के लिए नुकसानदेह है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस बयान पर माफी मांगने की भी मांग की।

क्या कहा था सीएम योगी ने

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ को लेकर टिप्पणी करने पर विपक्षी दलों पर बीते 25 फरवरी को विधानसभा में जमकर हमला बोला था। सीएम ने महाकुंभ में अव्यवस्था और भगदड़ के मामले पर जवाब देते हुए कहा था कि समाजवादियों और वामपंथियों को सनातन की सुंदरता रास नहीं आ रही है। महाकुंभ में जिसने जो तलाशा उसे वो मिला। गिद्धों को केवल लाश मिली। सुअरों को गंदगी मिली। संवेदनशील लोगों को रिश्तों की खूबसूरत तस्वीर मिली। आस्थावानों को पुण्य मिला। गरीबों को रोजगार मिला। अमीरों को धंधा मिला। श्रद्धालुओं को साफ-सुथरी व्यवस्था मिली। पर्यटकों को अव्यवस्था मिली। सद्भावना वाले लोगों को जाति-रहित व्यवस्था मिली। एक ही स्थान पर सभी जाति के लोगों ने स्नान किया।


Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story