×

UP: रोजेदारों के लिए विशेष हेल्पलाइन शुरू, कोई भी समस्या हो तो यहां से मिलेगा निदान

aman
By aman
Published on: 26 May 2017 8:35 PM IST
UP: रोजेदारों के लिए विशेष हेल्पलाइन शुरू, कोई भी समस्या हो तो यहां से मिलेगा निदान
X
UP: रोजेदारों के लिए विशेष हेल्पलाइन शुरू, कोई भी समस्या हो तो यहां से मिलेगा निदान

लखनऊ: रमजान के पाक महीने में रोजे रखने वाले मुस्लिमों के लिए विशेष हेल्पलाइन शुरू की जा रही है। मजलिस-ए-उलेमा-ए-हिंद की ओर शुरू की जा रही इस हेल्पलाइन पर रमजान के दौरान कोई भी समस्या आने पर फोन से सूचना देकर उसका निवारण कराया जा सकेगा।

मजलिस-ए-उलेमा-ए-हिंद के कार्यालय प्रभारी ने कहा, कि 'महिलाओं के लिए जो हेल्पलाइन तीन वर्षों से जारी है उस पर ज्यादातर महिलाएं व्हाट्स एप के द्वारा प्रश्न पूछती हैं। इसलिए इस बार भी यही प्रक्रिया जारी रहेगी। महिलाएं 08896150234 व्हाट्स एप नंबर पर अपने सवाल भेज सकती हैं।'

उन्होंने बताया, कि रोजेदार कार्यालय समय 10:30 से शाम 05:00 के बीच अपने सवाल पूछ सकते हैं। पुरुषों के लिए 09451096580 और 09452901404 दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए जा रहे हैं।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story