×

Lucknow News: AKTU में महिला छात्रों के लिए विशेष स्टार्टअप टॉक, प्रदेश में महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने की पहल

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय कुलपति डॉ. जेपी पांडेय के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय के इनक्यूबेशन सेंटर, कलाम सेंटर फॉर इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन ऑफ स्टार्टअप फाउंडेशन द्वारा एक विशेष स्टार्टअप टॉक का आयोजन किया गया।

Virat Sharma
Published on: 10 March 2025 7:30 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News: Photo-Social Media

Lucknow News: राजधानी के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय कुलपति डॉ. जेपी पांडेय के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय के इनक्यूबेशन सेंटर, कलाम सेंटर फॉर इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन ऑफ स्टार्टअप फाउंडेशन द्वारा एक विशेष स्टार्टअप टॉक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश में महिलाओं द्वारा संचालित स्टार्टअप्स को बढ़ावा देना और छात्राओं को उद्यमिता की दिशा में प्रेरित करना था।

स्टार्टअप की दुनिया में कदम रखने के लिए किया प्रेरित

कार्यक्रम में के सीआईआईएफ के निदेशक डॉ. अनुज कुमार शर्मा ने महिला छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं और स्टार्टअप की दुनिया में कदम रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं की भागीदारी स्टार्टअप क्षेत्र में न केवल नवाचार को बढ़ावा देती है, बल्कि सामाजिक एवं आर्थिक प्रगति में भी महत्वपूर्ण योगदान देती है।

महिप सिंह और वंदना शर्मा ने नवाचार एवं उद्यमिता पर किया फोकस

इनोवेशन हब के हेड महिप सिंह ने छात्राओं को नवाचार और उद्यमिता की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान इनोवेशन हब की मैनेजर वंदना शर्मा ने भी छात्राओं को संबोधित किया और स्टार्टअप शुरू करने की प्रक्रिया, सरकारी योजनाओं, और उपलब्ध संसाधनों की जानकारी दी। उनका उद्देश्य छात्रों को आत्मनिर्भर बनाना था ताकि वे अपनी सोच और विचारों को व्यवसाय में बदल सकें।

अर्शिया और सिमरन लेखी ने साझा किया अपना प्रेरणादायक अनुभव

इस अवसर पर केसीआईआईएफ में इनक्यूबेटेड स्टार्टअप की संस्थापक अर्शिया लेखी और सिमरन लेखी ने एक प्रेरणादायक सत्र लिया। उन्होंने अपने स्टार्टअप सफर और उसमें आई चुनौतियों को साझा करते हुए बताया कि महिला उद्यमिता को सशक्त बनाने के लिए किस प्रकार विभिन्न संसाधनों का उपयोग किया जा सकता है और कैसे यह समाज में बदलाव ला सकता है।

कार्यक्रम का समापन और छात्राओं का उत्साह

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय से जुड़े संस्थानों की छात्राओं ने भाग लिया और अपनी जिज्ञासाओं एवं विचारों को साझा किया। इस सत्र ने उन्हें न केवल नई सोच दी, बल्कि उन्हें स्टार्टअप्स शुरू करने के लिए भी प्रेरित किया। कार्यक्रम के समापन पर, कलाम सेंटर के असिस्टेंट इनक्यूबेशन मैनेजर अनुराग त्रिपाठी ने सभी का धन्यवाद किया और इस तरह के कार्यक्रमों के महत्व को बताया।

Virat Sharma

Virat Sharma

Lucknow Reporter

Lucknow Reporter

Next Story