×

शहीद श्याम बाबू के घर सांत्वना देने पहुंचे कैबिनेट मंत्री, 4 साल के बेटे ने पूछा ‘पापा’ कब आयेंगे

यूपी के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना शहीद श्याम बाबू के परिवार से मिलने पहुंचे। परिजनों का दर्द देख कर कैबिनेट मंत्री अपनी आंखों से आंसू नहीं रोक पाए। वहीं माहौल उस वक्त और भी गमगीन हो गया जब शहीद के 4 साल के बेटे ने मां और दादी को रोते देखा तोअपने बाबा से पूछा कि बाबा पापा को क्या हो गया है।

Aditya Mishra
Published on: 15 Feb 2019 4:59 PM IST
शहीद श्याम बाबू के घर सांत्वना देने पहुंचे कैबिनेट मंत्री, 4 साल के बेटे ने पूछा ‘पापा’ कब आयेंगे
X

कानपुर: यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना शहीद श्याम बाबू के परिवार से मिलने पहुंचे। परिजनों का दर्द देख कर कैबिनेट मंत्री अपनी आंखों से आंसू नहीं रोक पाए । वे लगातार शहीद के परिवार को सांत्वना देने का प्रयास करते रहे। उन्होंने परिजनों का भरोसा दिलाया और कहा कि शहीदों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी। इसका बदला लिया जाएगा।

वहीं माहौल उस वक्त और भी गमगीन हो गया जब शहीद के 4 साल के बेटे ने मां और दादी को रोते देखा तो उसने बाबा से पूछा कि बाबा पापा को क्या हो गया है।

ये है पूरा मामला

जनपद कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र स्थित नोनारी गाँव के रहने वाले श्याम बाबू ने 2006 में सेना में भर्ती हुए थे। श्याम बाबू के पिता राम प्रसाद किसान है। श्याम बाबू परिवार के बड़े बेटे थे।पूरे परिवार को उनपर नाज था कि उनका बेटा देश की सेवा कर रहा है। श्याम बाबू की शादी 6 साल पहले रूबी से हुई थी। श्याम बाबू के एक 4 साल का बेटा और 6 माह की बेटी है। श्याम बाबू घर की मरम्मत कराने के लिए बीते जनवरी माह में घर आए थे।छुट्टिया ख़त्म होने बाद वो बीते 10 फरवरी को जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हो गये थे।

नोनारी गांव को श्याम बाबू की शहादत पर गर्व महसूस कर रहा है। वहीं पाकिस्तान और अतंकवादियों के खिलाफ उनका गुस्सा भी फूट रहा है। श्याम बाबू की बेटी औए बेटे दोनों को अभी तक ये भी नहीं पता है कि उनके पापा को क्या हुआ है। बेटा बाबा से जिद कर रहा है कि मुझे से मोबाइल पर बात कराओ। बच्चे को भी इस बात का अहसास है कि उसके पिता के साथ अनहोनी हुई है। बच्चों और पत्नी का यह दुःख देख कर कबिनेट मंत्री सतीश महाना की भी आँखों में आंसू भर आए।

सतीश महाना ने शहीद की माँ ,पिता ,पत्नी और भाई को समझाने का प्रयास करते रहे। सतीश महाना से परिजनों और ग्रामीणों ने आतंकवादी हमले का बदला लेने की अपील की है l शहीद के पिता ने उनसे पूछा साहब आखिर कब तक हमारे देश के बेटे शहीद होते रहेगे। आप लोग कुछ करते क्यों नही हो,एक बार फिर हमने 39 बेटों को खो दिया। उनके इस सवाल का जवाब खुद मंत्री के पास नहीं था और उन्होंने चुप्पी साध ली।

सतीश महाना से जब पूछा गया कि आतंकियों के खिलाफ क्या दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक होगी इस पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। बल्कि उन्होंने कहा कि आतंकियों की इस हरकत का बदला लिया जाएगा। उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा l हमारी सेना पाकिस्तान को जवाब देने में सक्षम है।

ये भी पढ़ें...गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, शहीद जवान को दिया कंधा

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story