×

हॉट-हॉट गर्मी में कूल-कूल चश्मे, 40 फीसदी छूट से लगेंगे जंचने

shalini
Published on: 11 May 2016 9:58 AM IST
हॉट-हॉट गर्मी में कूल-कूल चश्मे, 40 फीसदी छूट से लगेंगे जंचने
X

लखनऊ: चुभती गर्मी में अब आप भी अपनी आंखों को कूल लुक दे सकते हैं क्योंकि टाइटन आईप्लस ट्रेंडी फ्रेमों और सनग्लासों पर 40 फीसदी छूट दे रहा है। ये ऑफर 12 मई से देश में टाइटन आईप्लस के सभी स्टोरों पर उपलब्ध होंगे। इसके अलावा लेंसेस पर भी 15 फीसदी छूट है ।

इन कीमतों के लेंस और फ्रेम से शुरू होंगे ऑफर

-ये ऑफर 495 रुपए की कीमत से शुरू होने वाले फ्रेम से शुरू होगा।

-इसके अलावा लेंसों के लिए पेश किए गए ऑफर में 395 रुपए से शुरू होने वाले सिंगल विजन हैं।

-इसके अलावा 950 रुपए से शुरू होने वाले बाइफोकल और 1695 रुपए से शुरू होने वाले प्रोग्रेसिव लेंस भी शामिल हैं।

spects-for-summer

फ्री है आई टेस्टिंग

-टाइटन आईप्लस में आंखों की जांच फ्री में की जाती है।

-ये जांच ऑप्टोमेट्री में डिग्री होल्डर द्वारा कराई जाती है।

-डिग्री के बाद भी इन ऑप्टोमेट्रिस्ट की शंकर नेत्रालय चेन्नई में 2 महीने की ट्रेनिंग होती है।

-इसके बाद ही उन्हें टाइटन आईप्लस में आई टेस्टिंग के लिए रखा जाता है।



shalini

shalini

Next Story