×

हरदोई में सपा सांसद के घर में घुसा ट्रैक्‍टर, समर्थकों ने जमकर पीटा

suman
Published on: 8 May 2016 11:46 AM IST
हरदोई में सपा सांसद के घर में घुसा ट्रैक्‍टर, समर्थकों ने जमकर पीटा
X

हरदोई: यूपी के हरदोई जिले में शनिवार देर रात एक तेज ट्रैक्टर ट्रॉली बेकाबू होकर समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल के घर में घुस गया। रफ्तार इतनी तेज थी कि घर के बाहर सड़क की पटरी पर रखा बड़ा जेनरेटर, वाटर कूलर और लकड़ी की बेंच क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे के बाद उनके मौके पर जुटे समर्थकों ने ट्रैक्टर के ड्राईवर को पुलिस के सामने ही पीटना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि सपा नेता नरेश अग्रवाल और प्रदेश सरकार मंत्री उनके पुत्र नितिन अग्रवाल सभी हरदोई से बाहर हैं।

क्‍या है पूरा मामला

-शनिवार रात राहुल और सोनू नाम के दो युवक ट्रैक्टर ट्रॉली से ईंटे ढो रहे थे।

-उसी दौरान तेज रफ्तार के कारण ट्रैक्टर बेकाबू होकर समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद के वैटगंज मोहल्ले में पैतृक आवास में जा घुसा।

-ट्रैक्टर की स्पीड काफी तेज थी।

-बेकाबू ट्रैक्‍टर से सपा नेता के आवास पर सड़क की पटरी पर लगा भारी भरकम जेनरेटर उखड़कर कई फीट आगे पहुंच गया।

-मकान के बाहर का चबूतरा टूट गया।

-चबूतरे के ऊपर रखी लकड़ी की बेंच टूट गई।

zxcZ

ट्रैक्‍टर आता देख भागकर बचाई जान

-इसी बेंच पर आवास पर काम करने वाले चार लोग भी बैठे थे।

-लेकिन ट्रैक्टर को तेज रफ्तार से आता देखकर वे लोग भाग कर जान बचाने में सफल हुए। घटना की सूचना के बाद पुलिस पहुंची।

-पुलिस ने जेसीबी से ट्रैक्टर ट्रॉली और मलबे को हटाया।

-पुलिस ने फिलहाल घटना के सम्बन्ध में दो लोगों को हिरासत में लिया है।

-लेकिन अभी तक पुलिस मामले के बारे में कोई तहरीर नहीं मिली है।

hjfhfd



suman

suman

Next Story