TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: किराए के मकान में फंदे से लटकती मिली प्रवक्ता की पत्नी, अस्पताल जाते समय थम गई सांसें
Sonbhadra News: घोरावल थाना क्षेत्र के सिरसाई गांव में किराए के मकान में रह रही इंटर कॉलेज के प्रवक्ता की पत्नी को फंदे से लटकता पाए जाने से सनसनी फैल गई।
Sonbhadra News: घोरावल थाना क्षेत्र (Ghorawal Police Station Area) के सिरसाई गांव में किराए के मकान में रह रही इंटर कॉलेज के प्रवक्ता (Inter College spokesperson) की पत्नी को फंदे से लटकता (wife hanging) पाए जाने से सनसनी फैल गई। अस्पताल ले जाए जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के वक्त प्रवक्ता बच्चों को लेकर मूल निवास गए हुए थे। किराए के कमरे पर वापस हुए तो देखा की पत्नी फंदे से लटक रही थी। आनन-फानन में फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। किन हालातों में उसे फंदे से लटकता पाया गया, इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं बनी हुई हैं।
बताते हैं कि घोरावल थाना क्षेत्र के लिलवानी गांव निवासी प्रदीप कुमार सिंह शाहगंज थाना क्षेत्र के शाहगंज बाजार स्थित जंग बहादुर इंटर कॉलेज में बतौर प्रवक्ता कार्यरत हैं। वर्तमान में वह घोरावल थाना क्षेत्र के ही सिरसाई गांव में किराए पर एक मकान में पत्नी-बच्चों के साथ निवास कर रहे थे। सोमवार की सुबह वह अपने बच्चों को लेकर अपने मूल निवासी लिलवाही चले गए। वहां से वापस किराए के कमरे पर लौटे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला।
प्रवक्ता ने अपनी पत्नी को फंदे पर लटकता पाया
बताया जाता है कि उन्होंने काफी आवाज दी । जब दरवाजा नहीं खुला तो किसी तरह दरवाजा खोलकर अंदर पहुंचे तो देखा कि उनकी पत्नी पूजा सिंह (29) कमरे के छत मे लगे पंखे में बने फंदे से लटक रही थी। यह देख वह अवाक रह गए। किसी तरह पत्नी को फंदे से उतारा। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य घोरावल लेकर भागे। वहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
एक बेटा और एक बेटी छोड़ गईं
प्रवक्ता और उनकी पत्नी के संयोग से एक बेटा और एक बेटी हैं। मौत के बाद मामले की जानकारी घोरावल कस्बा स्थित चौकी पुलिस को दी गई। पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। चौकी प्रभारी तेज बहादुर राय ने बताया कि वाकए की जानकारी मृतका के मायके सोनगढ़ा, थाना हलिया, जनपद मिर्जापुर को दे दी गई है। शव पीएम के लिए भिजवा दिया गया है। अगर इस मामले में कोई तहरीर मिलती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।