×

स्पोर्ट्स कारोबारी ने खुद को मारी गोली, दोस्त को ई-मेल से भेजा सुसाइड नोट

By
Published on: 11 Aug 2017 11:39 AM IST
स्पोर्ट्स कारोबारी ने खुद को मारी गोली, दोस्त को ई-मेल से भेजा सुसाइड नोट
X

मेरठ: बच्चा पार्क स्थित तिरूपति प्लाजा में स्पोर्ट्स कारोबारी रजनीश सखूजा ने देर रात खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले कारोबारी ने अपने दोस्त को ई-मेल पर सुसाइड नोट भेजा। व्यापारियों और पुलिस ने ऑफिस का गेट तोड़कर कारोबारी को लहुलूहान हालत में बाहर निकाला।

आनन-फानन में अस्पताल ले गए। लेकिन वहां डॉक्टरों ने कारोबारी को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

लाइसेंसी पिस्टल खुद को मारी गोली

-थाना सदर क्षेत्र के दालमंडी निवासी 40 वर्षीय रजनीश सखूजा पुत्र अशोक का बच्चा पार्क के तिरूपति प्लाजा में जीएसए नाम से स्पोर्ट्स ऑफिस है।

-सुरजकुंड पर ग्लोबल ओरा स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड नाम से शोरूम है। जबकि परतापुर क्षेत्र में स्पोर्ट्स फैक्ट्री है।

-जानकारी के मुताबिक उनकी पत्नि रितू सखूजा ने उन्हें फोन किया था। फोन नही उठने पर पति के दोस्त विशाल को फोन किया। विशाल ने भी फोन पर संपर्क किया, लेकिन नहीं उठाया।

-इसके बाद उनकी पत्नि ने फैक्ट्री मैनेजर अमरदीप को फोन किया। जिसके बाद उन्होंने एक युवक को भेजा।

-व्यापारियों ने पुलिस को गोली मारने की सूचना दी। रजनीश लहुलूहान हालत में ऑफिस में पड़े थे। वहीं उनकी लाइसेंसी पिस्टल पड़ी थी।

-व्यापारियों और पुलिस ने रजनीश को जसवंत राय अस्पताल ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

आगे की स्लाइड में जानिए क्या लिखा था सुसाइड नोट में

दोस्त को भेजा सुसाइड

-एसपी सिटी मानसिंह चौहान ने बताया कि कारोबारी ने अपने लैपटॉप में अंग्रेजी में सुसाइड नोट टाइप कर अपने दोस्त विशाल घई को मेल किया था।

-जिसमें लिखा था कि मैं अब जा रहा हूं। अपनी मर्जी से सुसाइड कर रहा हूं। इस मेल को पुलिस और घर वालों को पहुंचा देना।

-तुम्हारा भाई बहुत सपोर्ट रहा है। मगर कुछ नहीं कर पाया इस लाइफ में। अब और हिम्मत नहीं है यार। भाई एक मिंटू के अलावा और कोई लाइफ में नहीं है।

-लाइफ में वो दूर है, हो सके तो टच में रहना। अपनी पत्नि का नाम लिखते हुए लिखा कि हो सके तो रितु के टच में रहना।

-अपकंट्री को देख लेना, कोई समस्या आए तो उसके लिए मिंटू को भी मेल भेज रहा हूं। फाइनेंस के बारे में भी देख लेना।

-उसने लिखा कि पिस्टल को बेचकर कुछ पैसा मिल जाएगा। एक बात का ध्यान रखना मेरे जनाजे के बाद ऊपर वाले शमशान घाट भी ना वो आए तो मेरी आत्मा को शांति मिलेगी।

-फिलहाल पुलिस ने करोबारी के लैपटॉप को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

-परिजनों में रजनीश की मौत से उनकी पत्नि रितु, मां और एक भाई, एक बेटा और बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है।



Next Story