×

श्री श्री और स्वामी चिदानन्द एवं लेबनान के राजदूत ने किया संगम भ्रमण

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने लेबनान के राजदूत एच रबी नर्श को भारत की संस्कृति, कुम्भ मेला, योग कुम्भ और कीवा फेस्टिवल के बारे में जानकारी प्रदान की तथा सभी ने संगम विहार का आनन्द लिया।

Shivakant Shukla
Published on: 3 Feb 2019 1:21 PM GMT
श्री श्री और स्वामी चिदानन्द एवं लेबनान के राजदूत ने किया संगम भ्रमण
X

आशीष पाण्डेय

कुंभ नगर: श्री श्री रविशंकर और परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती नौका विहार करते हुए संगम पहुंचे। दोनों संतों ने साइबेरियन पक्षी को दाना खिलाते हुए संगम विहार किया।

ये भी पढ़ें— योग गुरू रामदेव व स्वामी चिदानंद से भारी संख्या में योग सीख रहे जिज्ञासु

त्रिवेणी संगम की दिव्य आध्यात्मिकता को आत्मसात किया। उक्त द्वय संतों ने कहा कि आज सचमुच ऐसे लग रहा है मानों संगम स्वयं चल कर संगम के तट पर आया है।

ये भी पढ़ें— मौनी अमावस्या पर कुंभ में दूसरा शाही स्नान, 5 दशक बाद ऐसा दुर्लभ संयोग

इस अवसर पर लेबनान के राजदूत एच रबी नर्श ने सहभाग किया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने लेबनान के राजदूत एच रबी नर्श को भारत की संस्कृति, कुम्भ मेला, योग कुम्भ और कीवा फेस्टिवल के बारे में जानकारी प्रदान की तथा सभी ने संगम विहार का आनन्द लिया।

ये भी पढ़ें— तस्वीरों में देखें कुंभ में जुट रहा श्रद्धालुओं का रेला

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story