×

Sant Kabir Nagar News: एसएसबी जवान ने डीजल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास, जानें क्या है पूरा मामला

Sant Kabir Nagar News: सुरक्षाकर्मियों ने उसको पकड़ कर मामले में कार्यवाही करने का भरोसा देते हुए मामले को शांत कराया। पीड़ित जवान का आरोप है कि उसके मकान पर दबंग जबरिया कब्जा कर रहे हैं।

Amit Pandey
Published on: 24 Feb 2023 9:50 PM IST
Sant Kabir Nagar News
X

File Photo of SSB Soldier (Pic: Social Media)

Sant Kabir Nagar News: यूपी के संत कबीर नगर जिले के डीएम कार्यालय पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक एसएसबी का जवान खुद के ऊपर डीजल डालकर आत्मदाह का प्रयास करने लगा। किसी तरीके से सुरक्षाकर्मियों ने उसको पकड़ कर मामले में कार्यवाही करने का भरोसा देते हुए मामले को शांत कराया। पीड़ित जवान का आरोप है कि उसके मकान पर दबंग आज जबरिया कब्जा कर रहे हैं। पुलिस से शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही थी जिसके कारण यह कदम उठाना पड़ा।

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के डीएम कार्यालय का है जहां पर कोतवाली थाना क्षेत्र के मगहर के रहने वाले सिद्धार्थनगर में एसएसबी सिपाही के पद पर तैनात रघुनंदन डीएम कार्यालय पर डीजल लेकर पहुंच गए। अपने ऊपर डीजल डालकर माचिस जलाने की कोशिश करने लगे। इसके बाद डीएम कार्यालय पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। डीएम कार्यालय में फरियादियों की समस्या सुनने के लिए बैठे अधिकारी ही बाहर आ गए किसी तरीके से सुरक्षाकर्मियों ने एसएसबी के जवान को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया।

क्या है पीड़ित का कहना

पीड़ित जवान रघुनंदन का कहना है कि मकान पर कब्जे की शिकायत उसने स्थानीय पुलिस चौकी से लेकर कोतवाली तक की लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। इसके बाद पीड़ित डीजल लेकर डीएम कार्यालय पर आत्मदाह का कदम उठा लिया। पूरे मामले पर खलीलाबाद एसडीएम रमेश चंद्र ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर आत्मदाह करने की बात की जा रही थी जिसको लेकर मामले की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की गई है दोनों पक्षों को कल थाने पर बुलाया गया है मामले में जो भी सत्यता पाई जाएगी उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story