×

SSP अलीगढ़ ने जारी किया अधिकारियों को दूध नहीं देने वाली गाय पालने का फ़रमान

दो युवाओं को एनकाउण्टर में मार गिराने के बाद विवादों में घिरे एसएसपी अलीगढ़ अजय साहनी ने अब अपनी नौकरी सुरक्षित रखने की नई तरकीब खोज निकाली है।

Shivakant Shukla
Published on: 30 Dec 2018 8:05 PM IST
SSP अलीगढ़ ने जारी किया अधिकारियों को दूध नहीं देने वाली गाय पालने का फ़रमान
X

लखनऊ: एसएसपी अलीगढ़ अजय साहनी ने एडिशनल एसपी, सीओ और थानेदारों को क़ानून व्यवस्था संभालने के साथ ही एक गाय पालने का फ़रमान जारी किया है। आवारा गोवंश को लेकर ज़िले में मची हाय तौबा के बीच एसएसपी का यह फ़रमान फ़ोर्स में चर्चा का विषय बन गया है।

ये भी पढ़ें— गाजीपुर हिंसा पर बोले मंत्री धर्मपाल ऐसी घटनाओं पर योगी सरकार बहुत ही गंभीर है

दो युवाओं को एनकाउण्टर में मार गिराने के बाद विवादों में घिरे एसएसपी अलीगढ़ अजय साहनी ने अब अपनी नौकरी सुरक्षित रखने की नई तरकीब खोज निकाली है। प्रदेश भर आवारा गौवंश को लेकर मचे हंगामे के बीच एसएसपी ने दूध नही देने वाली दो गाय पालने का फैसला लिया है। जबकि एडिशनल एसपी, सीओ और थानेदारों को एक एक दूध नही देने वाली गाय पालने को कहा है। ज़िले के अलावा पुलिस फ़ोर्स के बीच इस फैसले की खासी चर्चा हो रही है।

ये भी पढ़ें— पीएम मोदी ने बदले तीन द्वीपों का नाम, रॉस द्वीप अब हुआ नेताजी सुभाष चंद्र द्वीप

अकेले अलीगढ़ में ही किसान गौवंश को हॉस्पिटल, पंचायत घर, सरकारी स्कूल और पंचायत घरों में बन्द कर रहे हैं। जिसकी वजह से कानून व्यवास्था को लेकर पुलिस अफ़सर भी अच्छे खासे परेशान नज़र आ रहे हैं। एसएसपी की इस पहल को लोगों में गौवंश के प्रति जागरूकता फैलाने का मक़सद माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें—



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story