TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Etawah News: एसएसपी ने निकाय चुनाव को लेकर की बैठक, पुलिसकर्मियों को तैयार रहने के दिए निर्देश

Etawah News: चुनाव के लिए हम अभी से तैयारियां शुरू कर दें। किसी भी तरीके का बवाल या हंगामा चुनाव के दौरान ना हो सके जिसको लेकर हम लोग ऐसे लोगों को चिन्हित करें जो लोग माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हो और उनको गिरफ्तार किया जाए।

Ashraf Ansari
Published on: 2 April 2023 4:02 AM IST
Etawah News: एसएसपी ने निकाय चुनाव को लेकर की बैठक, पुलिसकर्मियों को तैयार रहने के दिए निर्देश
X
फोटो: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, इटावा

Etawah News: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की तिथि की घोषणा कभी भी हो सकती है, जिसको लेकर इटावा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा अपनी पुलिस को अलर्ट मोड पर लाने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं। शनिवार को एसएसपी ने पुलिस कर्मियों के साथ बैठक की और आदेश दिए कि नगर निकाय चुनाव को लेकर अभी से अलर्ट हो जाएं और जनपद में शांति व्यवस्था बनी रहे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने आज अपने पुलिसकर्मियों के साथ पुलिस लाइन सभागार में एक बैठक की। बैठक में जनपद के तमाम थाना अध्यक्ष, चैकी प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे। जहां पर एसएसपी ने पुलिस कर्मियों के साथ नगर निकाय चुनाव को लेकर बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों को आदेश दिए कि कभी भी किसी भी वक्त पर नगर निकाय चुनाव की तिथि घोषित की जा सकती है जिसको लेकर हम सभी को शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव को संपन्न कराना है।

चुनाव के दौरान देखा जाता है की लड़ाई झगड़े होते है और उन झगड़ों को रोकने के लिए हम लोग अभी से तैयारियां शुरू कर दें। किसी भी तरीके का बवाल या हंगामा चुनाव के दौरान ना हो सके जिसको लेकर हम लोग ऐसे लोगों को चिन्हित करें जो लोग माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हो और उनको गिरफ्तार किया जाए।

शांतिपूर्ण तरीके से कराए जाएंगे चुनाव-

एसएसपी ने बैठक करते हुए बताया कि नगर निकाय चुनाव की तिथि जैसे ही घोषित होती है वैसे ही हमारी पुलिस टीम नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने में जुट जाएगी। किसी भी तरीके का बवाल हंगामा नहीं हो सकेगा। हम लोग चाहते हैं कि शांतिपूर्ण तरीके से जनपद का माहौल बना रहे। जनपद में किसी भी तरीके का बवाल ना हो सके, इसको लेकर हमारे पुलिस टीम पहले से अलर्ट रहेगी और शांतिपूर्ण तरीके से नगर निकाय का चुनाव होगा।

Ashraf Ansari

Ashraf Ansari

Next Story