TRENDING TAGS :
SSP मंजिल सैनी की फर्जी फेसबुक ID बना कर चैट करने वाला आरोपी आर्यन हुआ इलाहाबाद से गिरफ्तार
आर्यन एसएसपी मंजिल सैनी के काम से काफी प्रभावित था। वह उन्हीं की तरह तेज-तर्रार आईपीएस बना चाहता था। जिसके चलते उसने उनके नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाई।
लखनऊ: लखनऊ एसएसपी मंजिल सैनी की फर्जी फ़ेसबुक आई डी बना कर चैट करने वाले आरोपी को इलाहाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी का नाम आर्यन है। 20 फ़रवरी को एसएसपी के आदेश पर पीआरओ अरुण कुमार ने हज़रतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाई थी।
क्यों बनाई आर्यन ने एसएसपी की फर्जी आईडी
बताया जा रहा है कि आर्यन एसएसपी मंजिल सैनी के काम से काफी प्रभावित था। वह उन्हीं की तरह तेज-तर्रार आईपीएस बनना चाहता था। जिसके चलते उसने उनके नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाई। इस फर्जी फेसबुक आईडी पर आर्यन ने मंजिल सैनी की इटावा से लेकर लखनऊ तक की महत्वपूर्ण तस्वीरें अपलोड की थी। इसी आईडी से आर्यन लोगों से मंजिल सैनी बन कर बात करता था। वह लोगों की बातें सुनता था और आश्वासन भी देता था।
बता दें कि आर्यन अभी कक्षा 12वीं का छात्र है और शिकायत होने के 11वें दिन बाद वह पुलिस के हत्थे चढ़ा है।
Next Story