TRENDING TAGS :
LADY SINGHAM का दिखा रौब, सोते मिले पुलिस वाले तो धूप में दौड़ाया
इटावा: लेडी सिंघम के नाम से मशहूर इटावा की महिला एसएसपी मंजिल सैनी का नया अवतार सोमवार को देखने को मिला। इस बार उनके हत्थे वे पुलिसकर्मी चढ़े जो ड्यूटी के दौरान क्यूआरटी वैन में सोते पाए गए।
सोते पुलिस कर्मियों को देख भड़कीं एसएसपी
-एसएसपी मंजिल सैनी सोमवार को शहर में कानून-व्यवस्था का जायजा लेने निकलीं।
-इसी दौरान उनकी नजर चौराहे पर खड़ी क्यूआरटी वैन पर पड़ी।
-एसएसपी ने नजदीक जाकर देखा तो उसमें कई पुलिसकर्मी ड्यूटी छोड़ आराम फरमाते नजर आए।
-इतना देख एसएसपी भड़क गईं और वैन को बाहर से बंद कर दिया।
ग्राउंड में दौड़ते पुलिस वाले
भरी दोपहर में लगवाई दौड़
-मंजिल सैनी ने वैन को पुलिस लाइन भिजवा दिया।
-वहां सभी पुलिस कर्मियों को पुलिस लाइन ग्राउंड में भरी दोपहर में दौड़ लगवाई।
दो सिपाहियों पर होगी विभागीय कार्यवाही
-क्यूआरटी टीम में ड्यूटी पर ना आने पर दो सिपाहियों धर्मेंद्र और अनूप के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के आदेश दिए गए।
-एसएसपी ने चेकिंग के दौरान गाड़ियों में लगी काली फिल्मों को उतरवाया।
-गौरतलब है कि एसएसपी किसी अन्य जनपद में नहीं बल्कि सीएम अखिलेश यादव के गृह जनपद की है।
एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया
राउंड लगाने के दौरान ड्यूटी पर तैनात कई पुलिसवाले वैन के अंदर आराम फरमाते मिले। इनमें से दो सिपाही ड्यूटी से गैरहाजिर पाए गए। उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही के आदेश दे दिए गए हैं। बाकि पुलिसवालों को लघु दंड देकर वापस ड्यूटी पर भेजा जाएगा।
पुलिस वालों का अपना ही तर्क
कचहरी हावालात में तैनात पीएसी के जवान गुरुनानक का कहना है कि यहां के पुलिस वाले अपराधियों से कैसे निपटे। पहले से ही नेताओं का काफी प्रेशर रहता है। कोई बात हो गई तो सजा तो मिलनी ही है। रात-दिन सिपाही ड्यूटी करते हैं तभी तो इधर-उधर भाग जाते हैं।