×

सवालों को शांत करने सड़क पर निकले SSP, लड़कियों से पूछा- सब ठीक है?

Admin
Published on: 22 Feb 2016 2:43 PM GMT
सवालों को शांत करने सड़क पर निकले SSP, लड़कियों से पूछा- सब ठीक है?
X

लखनऊ: हाई सिक्योरिटी जोन में आरएलबी स्टूडेंट की रेप और मर्डर के बाद लॉ एंड आॉर्डर पर उठते सवालों को शांत करने की कवायद शुरू हो चुकी है। डीजीपी के निर्देश के बाद एसएसपी राजेश कुमार पांडेय, एएसपी ट्रांस गोमती और सीओ के साथ सोमवार दोपहर गस्त पर निकले। बाजारों और सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था परखी। इस दौरान उन्होंने सड़कों पर चल रही लड़कियों से उनका हाल-चाल भी पूछा की कोई दिक्कत तो नहीं।

-सोमवार को एसएसपी ने गोमतीनगर स्थित एक स्कूल के पास से इलाके में पुलिस टीम साथ गस्त की।

-एसएसपी ने ड्यूटी न करने वाले मातहतों को फटकार लगाते हुए कहा कि वह क्षेत्र में पूरी मुस्तैदी के साथ काम करें।

-किसी की लापरवाही मिली तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एसएसपी ने लड़कियों से पूछा कि कोई उन्हें तंग तो नहीं करता एसएसपी ने लड़कियों से पूछा कि कोई उन्हें तंग तो नहीं करता

क्या कहते हैं एसएसपी

-एसएसपी राजेश कुमार पांडेय ने बताया पुलिस टीम के प्रमुख बाजारों और गलियों में घूमकर लोगों से उनकी समस्याएं सुन रही है।

-किन स्थानों पर अराजक तत्वों का जमावड़ा लगता है? कहां भोली-भाली लड़कियों के साथ अभद्रता की जा रही है।

-क्षेत्र के वो कौन लोग हैं, जो आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं? ऐसी तमाम बिंदुओं पर पड़ताल की गई।

डीजीपी का आदेश

-डीजीपी जावीद अहमद ने सूबे के सभी कप्तानों को फरमान जारी कर गश्त करने को कहा है।

-नाराज डीजीपी का निर्देश मिलते ही लखनऊ एसएसपी राजेश कुमार पांडेय ने शनिवार से गस्त करना शुरू किया है।

डीजीपी के आदेश पर निकले एसएसपी डीजीपी के आदेश पर निकले एसएसपी

Admin

Admin

Next Story