×

Stadiums & Gyms Reopen in Lucknow: स्टेडियम और ज़िम खुले, फिल्म प्रेमियों को करना होगा इंतजार

Stadiums & Gyms Reopen in Lucknow: राजधानी लखनऊ तीन महीने से ज़्यादा समय के बाद आज स्टेडियम और ज़िम (Stadiums & Gyms) तो खुल गए

Ashutosh Tripathi
Report Ashutosh TripathiPublished By Chitra Singh
Published on: 5 July 2021 6:50 PM IST (Updated on: 5 July 2021 7:18 PM IST)
Stadiums & Gyms Reopen
X

स्टेडियम और ज़िम (फोटो- न्यूज ट्रैक)

Stadiums & Gyms Reopen in Lucknow: राजधानी लखनऊ तीन महीने से ज़्यादा समय के बाद आज स्टेडियम और ज़िम (Stadiums & Gyms) तो खुल गए, लेकिन अभी मल्टीप्लेक्स और पिक्चर हॉल (Multiplex and Picture Hall) के लिए लोगों को इंतज़ार करना पड़ेगा।

टेनिस खेलती लड़की (फोटो- न्यूज ट्रैक)

कोरोना सेकंड वेव के चलते (Corona Second Wave) लगे आंशिक कर्फ़्यू में राजधानी लखनऊ में तीन महीने से ज़िम और स्टेडियम बंद चल रहे थे।

टेनिस गर्ल (फोटो- न्यूज ट्रैक)

कोरोना के सक्रिय मामलों में लगातार कमी आने के चलते उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने इन्हें खोलने के आदेश दे दिये।

मैदान में दौड़ती लड़की (फोटो- न्यूज ट्रैक)

स्टेडियम खुलते ही युवा खिलाड़ी मैदान पर पहुंचे। इस दौरान कोई टेनिस खेलता गया , तो कोई मैदान में दौड़ लगाते हुए पाया गया।

मैदान में दौड़ते युवा (फोटो- न्यूज ट्रैक)

यूपी सरकार के आदेश के बाद सोमवार को ज़िम और स्टेडियम में थोड़ी बहुत हलचल दिखी। हालांकि संख्या काफी कम थी।

जिम करने पहुंचे युवा (फोटो- न्यूज ट्रैक)

जिम खुलने का आदेश मिलते ही जिम संचालकों के चेहरे खिल उठे है। ज़िम संचालक का मानना है कि अब धीरे-धीरे भीड़ बढ़ती जाएगी।

जिम करता युवक (फोटो- न्यूज ट्रैक)

एक तरफ जहां राजधानी में स्टेडियम और ज़िम खुल गए है वहीं दूसरी ओर सिनेमाहॉल और मल्टीप्लेक्स को भी सोमवार से खोलने की इजाजत दे दी गई है।

जिम संचालक व युवक (फोटो- न्यूज ट्रैक)

नई फिल्में आने पर खुलेंगे सिनेमाघर

राज्य सरकार ने भले ही सोमवार से सिनेमाहॉल और मल्टीप्लेक्स खोलने की अनुमित दे दी है। इसके बावजूद राजधानी में अभी फिल्म देखने के लिए लोगों को इंतजार करना होगा। क्योंकि सिनेमाहॉल और मल्टीप्लेक्स मालिकों ने अभी न खोलने का फैसला किया गया है। यूपी सिनेमा एग्जीक्यूटर फेडरेशन के मुताबिक साप्ताहिक बंदी और नई फिल्मे न आने से नुकसान होगा। लखनऊ में आठ सिंगल स्क्रीन और 13 मल्टीस्क्रीन हॉल है। सभी सिनेमा घर मालिकों ने अभी बंद रखने का फैसला किया है।



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story