×

VIDEO: अमित शाह के कार्यक्रम में टूटा मंच, बड़ी मुश्किल से निकले नेता

Admin
Published on: 24 Feb 2016 5:03 PM IST
VIDEO: अमित शाह के कार्यक्रम में टूटा मंच, बड़ी मुश्किल से निकले नेता
X

बहराइच: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बुधवार को बहराइच में थे। उनके कार्यक्रम के लिए बने दो मंचों में से एक टूट धराशायी हो गया। इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मंच पर पूर्व डीजीपी बृजलाल समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ और बुजुर्ग नेता भी बैठे थे, उन्होंने दूसरों ने किसी तरह निकाला। गनीमत रही कि कोई चोटिल नहीं हुआ।

-अमित शाह गुल्लाबीर मंदिर में महराजा सुहेल देव की मूर्ति का अनावरण करने के लिए पहुंचे थे।

-मंदिर में दो जगह मंच बनाया गया था। मुख्य मंच के बगल में बने मंच पर कई नेता और पदाधिकारी बैठ गए।

-भीड़ बढ़ने पर मंच भार नहीं सह पाया। आनन फानन मे मंच को सही करवाया गया।

-जब यह हादसा हुआ तब अमित शाह वहां पहुंचे नहीं थे।



Admin

Admin

Next Story