×

मई तक 2000 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर काम करना शुरूः सिद्धार्थ नाथ

उन्होंने कहा कि गरीब को सस्ती व गुणवत्तायुक्त दवाई मिले, इसके लिये प्रदेश में जन औषधि केन्द्र एक अभियान के तहत खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि में प्रदेश में 794 और देश में 5000 जन औषधि केन्द्र संचालित हैं।

Shivakant Shukla
Published on: 7 March 2019 9:03 PM IST
मई तक 2000 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर काम करना शुरूः सिद्धार्थ नाथ
X

लखनऊ: प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि सरकार की ‘‘सबका साथ-सबका विकास’’ नीयत के अन्तर्गत प्रदेश का गरीब व्यक्ति आज अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ले पा रहा है। इसके लिये केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना अत्यन्त महत्वपूर्ण साबित हुई है।

ये भी पढ़ें— मोदी है तो भारत का विकास मुमकिन है: दिनेश शर्मा

सिंह ने आज महानगर स्थित गोल मार्केट में आयोजित जन औषधि दिवस समारोह में यह बातें कहीं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जेनरिक दवाओं का उपभोग बढ़े, इसके लिये जनसामान्य के बीच इसका प्रचार-प्रसार अधिक से अधिक करना उन्होंने कहा कि गरीबों को उत्तम स्वास्थ्य सेवायें मुहैया कराने के लिये सरकार उनके निकटवर्ती प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के रूप में उच्चीकृत कर रही है।

उन्होंने कहा कि आगामी मई तक 2000 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर काम करना शुरू कर देगें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र भारत सरकार की ओर से शुरू की गयी दवा-दुकानों की ऐसी श्रृंखला है, जिसमें जनसामान्य को उच्चगुणवत्ता की जेनरिक दवाईयां किफायती दामों में उपलब्ध करायी जा रही हैं।

ये भी पढ़ें— BJP सांसद बृजभूषण सिंह ने कोर्ट से मांगी Z श्रेणी की सुरक्षा, कोर्ट ने कहा…

उन्होंने कहा कि गरीब को सस्ती व गुणवत्तायुक्त दवाई मिले, इसके लिये प्रदेश में जन औषधि केन्द्र एक अभियान के तहत खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि में प्रदेश में 794 और देश में 5000 जन औषधि केन्द्र संचालित हैं।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story