×

झांसी से खास खबरः पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू, मिलने लगे जनरल टिकट

एक अप्रैल से झाँसी-कानपुर व झाँसी-बांदा पैसेंजर का संचालन शुरु हो गया है यात्रियों को जनरल टिकट मिलना शुरु हो गए हैं।

Shashi kant gautam
Published on: 1 April 2021 9:36 PM IST
झांसी से खास खबरः पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू, मिलने लगे जनरल टिकट
X

झाँसी: एक अप्रैल से शुरु हुई पैसेंजर ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को जनरल टिकट मिलना शुरु हो गए हैं। इन टिकटों से यात्री सफर करने की अनुमति मिल रही है। इसके अलावा छोटे स्टेशनों पर भी जनरल टिकटों की बिक्री शुरु हो गई है। आज सुबह झाँसी-कानपुर पैसेंजर व शाम को झाँसी-बांदा पैसेंजर का संचालन शुरु हो चुका है।

पैसेंजर ट्रेनों का संचालन एक अप्रैल से शुरु

उधर हजरतनिजामुद्दीन से चलकर झाँसी की ओर आने वाली गतिमान एक्सप्रेस में 50 रेलयात्रियों ने झाँसी तक सफर किया है। इस ट्रेन में 12 कोच लगे हुए हैं। कोरोना काल से बंद पैसेंजर ट्रेनों का संचालन एक अप्रैल से शुरु हो गया है। रेलवे बोर्ड के आदेश मिलने के बाद इन पैसेंजर ट्रेनों को अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल बनाकर चलाए जाने की अनुमति की गई थी।

ट्रेन नंबर 01812 झाँसी-कानपुर सुबह रवाना हुई

एक अप्रैल को ट्रेन नंबर 01812 झाँसी-कानपुर सुबह रवाना हुई है, जबकि ट्रेन नंबर 01815 झाँसी-मानिकपुर पैसेंजर शाम को बांदा के लिए रवाना की गई है। इस ट्रेन में झाँसी से 68 रेलयात्री सवार हुए हैं। इसके बाद 7 अप्रैल को ट्रेन नंबर 01812 झाँसी-ललितपुर पैंसेंजर, ट्रेन नंबर 01820 ललितपुर बीना, ट्रेन नंबर 01822 खजुराहो-महोबा (अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल) बनकर चलेगी। बताते हैं कि इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्री जनरल टिकट पर यात्रा कर सकेंगे। यात्रियों को कोरोना के नियम का पूरा पालन करना होगा।

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा

वहीं, पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार से झाँसी-कानपुर व झाँसी-मानिकपुर पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरु हो गया है। दो विंडों के जरिए टिकट बांटे गए हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। मास्क पहनकर ही यात्रियों को सफर की अनुमति मिलेगी। सुबह छह बजे से जनरल टिकट मिलना शुरु हो गए हैं। शाम को भी दो घंटे टिकट की बिक्री की जाएगी। उनका कहना है कि रेलयात्रियों को मुख्य गेट से प्लेटफार्म पर जाने की अनुमति मिलेगी। उधर, गतिमान एक्सप्रेस का आज झाँसी आगमन हो चुका है। इस ट्रेन में 50 रेलयात्रियों ने झाँसी तक सफर किया है।

रिपोर्ट- बीके कुशवाहा, झाँसी

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story