×

सुलझ गया पेंच, अब बैलेट नहीं ईवीएम से ही होंगे मेयर समेत नगर निकाय के चुनाव

साल 2006 के पहले की ईवीएम में गड़बडी की शिकायतों के मद्देनजर 31 मार्च को भारत निर्वाचन आयोग को यूपी के राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया था कि वो इन ईवीएम के बजाय बैलेट से चुनाव कराने पर विचार कर रहा है।

zafar
Published on: 17 April 2017 8:43 PM IST
सुलझ गया पेंच, अब बैलेट नहीं ईवीएम से ही होंगे मेयर समेत नगर निकाय के चुनाव
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नगर निकाय के चुनाव में पड़ा बैलेट और ईवीएम का पेंच सुलझ गया है। अब मेयर समेत सारे नगर निकाय के चुनाव ईवीएम से ही कराए जाएंगे। दरअसल साल 2006 से पहले की ईवीएम के मुद्दे पर यूपी के राज्य निर्वाचन आयोग ने भारत निर्वाचन आयोग को बता दिया था कि इन मशीनों से चुनाव कराना संभव नहीं है। ऐसे में भारत निर्वाचन आयोग ने इस समस्या का हल निकाल लिया है। लिहाजा मेयर के चुनाव ईवीएम से ही होंगे।

क्या था पेंच

साल 2006 के पहले की ईवीएम में गड़बडी की शिकायतों के मद्देनजर 31 मार्च को भारत निर्वाचन आयोग को यूपी के राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया था कि वो इन ईवीएम के बजाय बैलेट से चुनाव कराने पर विचार कर रहा है।

क्या निकला रास्ता

ऐसे में भारत निर्वाचन आयोग ने समीक्षा की और पाया कि मध्यप्रदेश में पर्याप्त मात्रा में ईवीएम हैं ऐसे में वहां से ईवीएम मंगाकर चुनाव कराया जाएगा। निर्वाचन आयोग ने अब मध्य प्रदेश से 25 हजार कंट्रोल यूनिट और 50 हजार बैलेट यूनिट मंगाने का निर्णय किया है। लिहाजा कई जिलों से ईवीएम मंगाई जा रही हैं।



zafar

zafar

Next Story