TRENDING TAGS :
47 DM और 36 पुलिस ऑफिसर्स सम्मानित, पंचायत चुनाव में की थी मेहनत
लखनऊ: बीते महीनों पंचायत चुनावों में बेहतर काम करने वाले अधिकारियों को रविवार को निर्वाचन आयुक्त सतीश अग्रवाल ने सम्मानित किया है। इसमें 47 डीएम और 36 पुलिस ऑफिसर शामिल हैं। इसके साथ ही विशिष्ट शैक्षणिक योग्यता वाले प्रधान भी सम्मानित हुए हैं।
इस सम्मान समारोह का कार्यक्रम गोमतीनगर के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया गया।
वर्तमान और पूर्व डीजीपी भी सम्मानित किए गए
-राज्य के निर्वाचन आयुक्त सतीश अग्रवाल ने शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव और वर्तमान डीजीपी जावीद अहमद समेत एडीजी एलओ दलजीत सिंह और आईपीएस सुभाष चंद्रा को सम्मानित किया है।
-अपर निर्वाचन आयुक्त जेपी सिंह और वेद प्रकाश शर्मा भी सम्मानित किए गए।
यह भी पढ़ें ... PM मोदी ने कहा- गांव का मुखिया सबसे बड़ा, महिला प्रधानों को दिए टारगेट
इन आईएएस ऑफिसर्स को मिला सम्मान
आईएएस बी.चंद्रकला, वीके पंवार, जुहेर बिन सगीर, शुभ्रा सक्सेना, निधि केसरवानी, विजय किरन आनंद, अनुज कुमार झा, नीलम अहरावत, उदय वीर सिंह यादव, पवन कुमार, पंकज यादव, नरेंद्र शंकर पांडेय, नितिन बंसल, कौशल राज शर्मा, माला श्रीवास्तव, कुमार रविकांत सिंह, अनुराग यादव, विमल कुमार शर्मा, राकेश कुमार सिंह, डॉ.सरोज कुमार, डॉ.रंजन कुमार, अनीता श्रीवास्तव, वैभव श्रीवास्तव, भानुचंद्र गोस्वामी, प्रकाश इंदु, गौरी शंकर, एनकेएस चौहान, गौरव दयाल, संजय कुमार, सूर्यपाल गंगवार, सौम्या अग्रवाल, राजशेखर, डॉ.इंद्रवीर सिंह यादव, अजय यादव, एस.राजलिंगम, अनिल ढींगरा, प्रीती शुक्ला।
ये पुलिस अधिकारी हुए सम्मानित
आईपीएस ए सतीश गणेश, राजेंद्र प्रसाद सिंह यादव, कृष्ण बहादुर सिंह, दिनेश चंद्र दुबे, रविशंकर छवि, धर्मेंद्र सिंह, उमेश कुमार सिंह, राजेश कुमार पांडेय, अखिलेश कुमार चौरसिया, अब्दुल हामिद, मोहित गुप्ता, शिवहरी मीणा, लव कुमार, राकेश चंद्र साहू, अनीस अहमद अंसारी, अमित वर्मा, आकाश कुलहरी, सुभाष सिंह बघेल।
-आईपीएस नितिन तिवारी, साधना गोस्वामी, अतुल सक्सेना, बब्लू कुमार, सौमित्र यादव, शिवशम्पी चनप्पा, रतिंदर सिंह, पीयूष श्रीवास्तव, पी.दिनेश कुमार, कलानिधि नैथानी, मंजिल सैनी, मनोज तिवारी, शलभ माथुर, एम.कोलांजी, मुनिराज जी, केएस ईमैनुअल, पवन कुमार।
विशिष्ट शिक्षा प्राप्त इन ग्राम प्रधानों को भी किया गया सम्मानित
-लखनऊ की पीएचडी प्रधान प्रतिभा सिंह, कासगंज की बीएड डिग्रीधारी प्रधान पूजा कुमारी।
-बलिया की पीएचडी प्रधान स्मृति सिंह, अमेठी की लॉ ग्रेजुएट प्रधान अंजली चौधरी।
-रामपुर से एमए और एलएलबी प्रधान अनुराधा, आज़मगढ़ की पीएचडी प्रधान तस्लीम।
-आज़मगढ़ के बीटेक प्रधान गुलशन यादव, निफ्ट से पढीं इटावा जिले की प्रधान प्रियंका रावत।
-महराजगंज की लॉ ग्रेजुएट प्रधान मधू, श्रद्धा सुमन, बुलंदशहर की लॉ ग्रेजुएट प्रधान पूजा।
-रायबरेली की लॉ ग्रेजुएट प्रधान सुनीता, मैनपुरी की प्रधान पूनम यादव।
-सहारनपुर की इंजीनियरिंग डिग्रीधारी प्रधान अवीवा सिद्दीकी।
-फिरोजाबाद के एमबीए डिग्रीधारी प्रधान रामशंकर तिवारी, गोंडा की पत्रकारिता डिग्रीधारी प्रधान उर्मिला सिंह।
-अमेठी के इंजीनियरिंग डिग्रीधारी प्रधान गौरव एसआर सिंह।
-सिद्धार्थनगर के बीटेक प्रधान सर्वेश कुमार, सीतापुर के बीबीए डिग्रीधारी प्रधान दीपक।
-अलीगढ़ के बीटेक प्रधान मुदित प्रताप सिंह, प्रतापगढ़ के एमए-एलएलबी प्रधान महेंद्र गुप्ता।
-फिरोजाबाद के एमबीए प्रधान शैलेंद्र शर्मा, बागपत के एलएलबी प्रधान सतीश शर्मा।
-बिजनौर के एमसीए प्रधान नवनीत कुमार, बुलंदशहर के एमबीए प्रधान अनुज।