×

प्रदेश का किसान पूरी दुनिया का पेट भर सकता है: योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश का किसान पूरी दुनिया का पेट भरने का समर्थ रखता है। उन्होंने कहा कि जरूरत है तो किसानों को योजनों का लाभ देने का साथ ही उनकी सिचाई की समस्या को भी खत्म करना होगा।

Roshni Khan
Published on: 2 Nov 2019 3:04 PM IST
प्रदेश का किसान पूरी दुनिया का पेट भर सकता है: योगी
X

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश का किसान पूरी दुनिया का पेट भरने का समर्थ रखता है। उन्होंने कहा कि जरूरत है तो किसानों को योजनों का लाभ देने का साथ ही उनकी सिचाई की समस्या को भी खत्म करना होगा।

ये भी देखें:सीएम योगी ने लोकभवन में सिंचाई विभाग के नवनियुक्त सहायक इंजीनियर्स को नियुक्ति पत्र वितरित किए

अभियंतों को प्रमाण पत्र दिया सिएम योगी ने

आज यहां लोकभवन में 394 सिविल सहायक अभियंता और 149 यांत्रिक सहायक अभियंता को प्रमाण पत्र वितरण करने के दौरान मुख्यमंत्री ने सभी नवनियुक्त अभियंताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह योजना बहुत पहले ही शुरू हो जानी चाहिए थी, लेकिन पहले की सरकारों के भ्रष्टाचार के चलते यह कार्यक्रम नही चल पाया। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि आज हमारी सरकार ने इस पारदर्शिता की शुरुवात की।

अब इस व्यवस्था में किसी को शिफारिश करने की आवश्यकता नहीं पड़ी होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जलशक्ति मंत्रालय के परिवार के रूप में कोई भेदभाव न हो इसके लिए आज की प्रक्रिया सराहनीय है। 544 सहायक अभियंता पहली बार सिचाई विभाग को एक साथ प्राप्त हो रहे है।

यूपी का किसान भर सकता है पूरी दुनिया का पेट

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का किसान पूरी दुनिया का पेट भरने का समर्थ रखता है। योगी ने कहा कि किसानों को योजनाओ का लाभ देने का साथ ही सिचाई की समस्या को खत्म करना हेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाण सागर योजना को पूरा होने में 40 साल लगे, बात साफ है कि पिछली सरकारों के एजेंडे से किसान नही था। हमारी सरकार आने के बाद 2 लाख हेक्टेयर से अधिक जमीन की सिचाई की व्यवस्था हमने की है। अयोध्या से हमारा पुराना नाता है। सिचाई विभाग ने इस बार राम की पौड़ी पर बड़ी व्यवस्था दी, पहले सरयू जी का पानी राम जी की पैड़ी में रहता था और सड़ जाता था लेकिन अब एक तरह से पानी आता है और दूसरी तरफ से दुबारा सरयू जी मे जाता है।

ये भी देखें:प्रमुख सचिव स्वास्थ्य डॉ देवेश चतुर्वेदी ने सिविल हॉस्पिटल के डेंगू वार्ड का किया निरीक्षण

यह विभाग की सोच का परिणाम है। इस वर्ष बरसात विगत वर्ष से ज्यादा थी लेकिन कोई भी ज़िला बड़े स्तर पर प्रभावित नही दिखा। यह तैयारी विभाग द्वारा पहले से ही की गई थी। पिछली सरकारों की गंदगी को हटाने का काम एक झटके में करना होगा। योगी ने कहा कि कभी भी नियुक्ति के लिए सिफारिश न करने की बात मन में बैठा लीजिए और सरकार जहां भेजे वहां अच्छे से वे ईमानदारी से काम करें। उन्होंने कहा कि यूपी ने किसी राज्य की तुलना में सबसे पहले जलशक्ति विभाग का गठन किया।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story