TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

गरीबों की आवास योजना में घोटाला, घटिया निर्माण ने खतरे में डाली ज़िंदगी

शिकायत है कि इस आवास योजना में जमकर अनिमितताएं बरती जा रही हैं। आवास निर्माण में घटिया क्वालिटी की ईंटों और नाले के बजरे का इस्तेमाल किया जा रहा है। शिकायत है कि योजना में आवास की नींव खुदाई में भी मानक की अनदेखी की गई है।

zafar
Published on: 7 March 2017 7:57 PM IST
गरीबों की आवास योजना में घोटाला, घटिया निर्माण ने खतरे में डाली ज़िंदगी
X

गरीबों की आवास योजना में घोटाला, घटिया निर्माण ने खतरे में डाली ज़िंदगी

महोबा: उत्तर प्रदेश सरकार की आसरा आवास योजना लूट की योजना बन गई है। योजना कार्यदायी संस्था और कॉन्ट्रैक्टर की मिली भगत से योजना में बड़े घोटाले की आशंका जताई जा रही है। शिकायतों के बाद मंगलवार को सीएनडीएस महाप्रबंधक ने मौके पर पहुंच कर निर्माणाधीन आवासों की गुणवत्ता पर नाराजगी जताई, लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हुआ।

घोटाले का आरोप

-प्रदेश सरकार ने गरीबों के लिये आसरा आवास योजना शुरू की थी।

-महोबा में इस योजना से जुडी कार्यदायी संस्था और ठेकेदार पर मिलीभगत से घोटाले का आरोप है।

-बुंदेलखंड के महोबा में कार्यदायी संस्था सीएनडीएस द्वारा आसरा आवास योजना के तहत 900 आवास बनाये जा रहे हैं।

-योजना के लिये सरकार ने 46 करोड़ रुपये दिए हैं।

घटिया निर्माण

-शिकायत है कि इस आवास योजना में जमकर अनिमितताएं बरती जा रही हैं।

-आवास निर्माण में घटिया क्वालिटी की ईंटों और नाले के बजरे का इस्तेमाल किया जा रहा है।

-शिकायत है कि योजना में आवास की नींव खुदाई में भी मानक की अनदेखी की गई है।

-महोबा शहर में 240 आसरा आवासों में फिलहाल 220 का काम चल रहा है।

मुनाफाखोरी

-इनमें 118 आवास पूरे कर लिए गए हैं मगर इनकी गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं।

-शहर के जकरिया पीर, मगरियापुरा और सुभाष चौकी सहित कई स्थानों पर आसरा आवासों का काम चल रहा है।

-सीएनडीएस विभाग ने आवास निर्माण का ठेका माधुरी सिंह को दिया है।

-कहा जा रहा है कि कॉन्ट्रैक्टर माधुरी सिंह ने अपना मुनाफा निकाल कर सब कॉन्ट्रैक्ट राजेश सिंह उर्फ़ राधे को सौंप दिया।

-अब राधे अपना मुनाफा निकाल कर आवासों का निर्माण करा रहे हैं।

-ज्यादा से ज्यादा मुनाफाखोरी के चक्कर में गरीबों के घर खतरे में घिर गये हैं।

कार्रवाई सिफर

-मंगलवार को शिकायतों के बाद सीएनडीएस महाप्रबंधक आरएन पांडेय ने आवास योजना का निरीक्षण किया।

-घटिया सामान के इस्तेमाल पर महाप्रबंधक ने नाराजगी भी जताई, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सब शून्य रहा।

आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...

गरीबों की आवास योजना में घोटाला, घटिया निर्माण ने खतरे में डाली ज़िंदगी

गरीबों की आवास योजना में घोटाला, घटिया निर्माण ने खतरे में डाली ज़िंदगी

गरीबों की आवास योजना में घोटाला, घटिया निर्माण ने खतरे में डाली ज़िंदगी

गरीबों की आवास योजना में घोटाला, घटिया निर्माण ने खतरे में डाली ज़िंदगी

गरीबों की आवास योजना में घोटाला, घटिया निर्माण ने खतरे में डाली ज़िंदगी



\
zafar

zafar

Next Story