×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पान-मसाला खाने वालों सावधान, राज्य सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

आज की प्रेस ब्रीफिंग में व्यापार मंडल के लोग मौजूद थे और उन्होंने सभी से अपील की है कि वह जनकल्याण के भाव को प्रदेश के कोने-कोने जन-जन तक पहुंचाए दवा खाद्य सामग्री समेत तमाम चीजें आम जनता तक पहुंचे प्रदेश स्तर पर प्रेस ब्रीफिंग होगी मंतर 4:00 बजे व जनपद स्तर पर भी मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाए।

SK Gautam
Published on: 24 March 2020 6:30 PM IST
पान-मसाला खाने वालों सावधान, राज्य सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला
X

लखनऊ: राज्य सरकार पान मसाला पर प्रतिबंध लगाने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का कहना है कि पान मसाला गुटखा आदि थूक कर इस महामारी को और अधिक फैला रहे हैं । इन पर भी अब सख्ती की जाएगी और उन पर रोक लगाने की तैयारी करेगी।

अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि जिन जनपदों में लॉक डाउन है उसको अब सख्ती सेपालन कराया जा रहा है।

आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही

कई जनपदों में 188 के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है। यह केवल इसलिए की जा रही है ताकि लोगों को समझाया जाए कि आप अगर कार्यवाही से बचना चाहते हैं तो घर से ना निकले आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत अब प्रदेश में कार्यवाही हो रही है मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि up112 के अंतर्गत सेवाएं देने के लिए अब उन्हें निर्देश दे दिए गए हैं ।

ये भी देखें: प्रियंका ने यूपी कांग्रेस के शहर और जिला अध्यक्षों को दिया ये अहम निर्देश

अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने विशेष अपील की है पान मसाला गुटखा आदि खाकर थूककर इस महामारी को और अधिक फैला रहे हैं। इन पर भी अब सख्ती की जाएगी और उन पर रोक लगाने की तैयारी करेगी सरकार कहीं पर भी न जाएं मुख्यमंत्री ने दिन-प्रतिदिन उच्च स्तरीय बैठक भी कर रहे हैं। कल 2 दिन उन्होंने बैठक ली आज ही उन्होंने बैठक की है आज की प्रेस ब्रीफिंग में जो भी निर्देश है वह मान्य मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए हैं।

आज की प्रेस ब्रीफिंग में व्यापार मंडल के लोग मौजूद थे और उन्होंने सभी से अपील की है कि वह जनकल्याण के भाव को प्रदेश के कोने-कोने जन-जन तक पहुंचाए दवा खाद्य सामग्री समेत तमाम चीजें आम जनता तक पहुंचे प्रदेश स्तर पर प्रेस ब्रीफिंग होगी मंतर 4:00 बजे व जनपद स्तर पर भी मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाए।

जरूरी चीज आम जनता तक पहुंचाएं

बड़ी खबर यह भी है कि प्रथम चरण में 15 शहर में लागू किए गए थे इसके बाद शामली और अब पूरे प्रदेश को 25 26 27 के प्रथम चरण में लॉक डाउन की स्थिति में लेकर आएंगे इस दौरान वह लोग प्रयास करें कि कोई घर से ना निकले लेकिन सरकार यह प्रयास कर रहे हैं कि सभी जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि हर जरूरी चीज आम जनता तक पहुंचाए और उन्हें मुहैया कराएं परंतु अगर कहीं किसी मोहल्ले में स्थिति अराजकता है तो वहां कर्फ्यू लगाने की छूट भी जनपद स्तर पर दी गई है।

ये भी देखें: लॉक डाउन के कारण पूरा लखनऊ बन्द दिखा, देखें तस्वीरें

अगर कहीं जरूरत पड़ी तो कर्फ्यू ही लगाए जाएगा जिले के अधिकारी एवं सरकारी अधिकारी जो हैं उनकी गाड़ियों पर लाउडस्पीकर लगाए जाएंगे जिससे लोगों को जागरूक किया जाएगा प्रदेश में लगभग साडे 300 कल लगभग ढाई सौ और आज दिन में लगभग 100 लाख एफआईआर की गई है। सभी को जागरुक कर हिदायत दें जो ना माने उस पर कार्रवाई होगी।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story