TRENDING TAGS :
एक लाख टैक्स डिफाल्टरों को स्टेट जीएसटी अधिकारियों ने सूचीबद्ध, नोटिस जारी
स्टेट जीएसटी अधिकारियों का कहना है कि जीएसटी लागू होने के बाद लगातार राज्य के राजस्व में कमी आ रही है। कमी का आंकलन तलाशने पर पता चला कि जो जीएसटी धारक कंपोजिशन स्कीम (डेढ़ करोड़ रुपये का वार्षिक टर्नओवर वाले कारोबारी) का लाभ उठा रहे है। उन्होंने जुलाई, अगस्त, सितंबर में अपना कारोबार किया, लेकिन आज तक टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया, जबकि उन्हें 20 अक्टूबर को ही स्कीम के तहत अपनी खरीद ब्रिकी के हिसाब से एक फीसद टैक्स सरकार के खाते में जमा करा देना चाहिए था।
यह है नोटिस की स्थिति :
-गौतमबुद्धनगर (नोएडा-ग्रेनो) 1354
-गाजियाबाद जोन वन (गाजियाबाद-हापुड़) 1554
-गाजियाबाद जोन टू (गाजियाबाद-बुलंदशहर) 2025
-उत्तर प्रदेश में कुल नोटिस 97383
(नोट: सभी आंकड़े स्टेट जीएसटी की साइट से प्राप्त है।)
उपायुक्त, स्टेट जीएसटी अरविंद कुमार तिवारी कहते हैं, यह सभी टैक्स डिफाल्टर कंपोजिशन स्कीम वाले है, जिन्हें स्टेट जीएसटी कार्यालय की ओर से सूचीबद्ध किया गया है। उस पर कार्रवाई जारी है। अभी धारा 46 के तहत नोटिस है। 15 दिन में टैक्स जमा करने पर धारा 62 के तहत कार्रवाई की जाएगी। समरी एसेसमेंट कर प्रोविजनल टैक्स का निर्धारण होगा, उसके बाद वसूली की जाएगी।