×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

रेल राज्यमंत्री ने परियोजनाओं का किया उद्घाटन, स्‍टेशनों का लिया जायजा

Admin
Published on: 13 March 2016 9:44 PM IST
रेल राज्यमंत्री ने परियोजनाओं का किया उद्घाटन, स्‍टेशनों का लिया जायजा
X

गाजीपुर: संसदीय क्षेत्र गाजीपुर में रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने दिल्ली हावड़ा मेन रूट के तीन छोटे रेलवे स्टेशनों का जायजा लिया। साथ ही करोड़ों की लागत से बनी विभिन्‍न परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया। उन्होंने दावा किया कि पिछले एक साल में इस सरकार ने 7 किमी प्रतिदिन नई रेलवे लाईन बनाई है, जो अगले दो सालों में 13 किमी प्रतिदिन हो जाएगी।

रेल राज्यमंत्री ने क्‍या कहा...

-देश का सबसे बड़ा फौजी गांव 'गहमर' यहां का स्टेशन काफी पुराना है।

-पटना से 73 किमी और मुगलसराय से 138 किमी की दूरी पर स्थित हैं।

-इस स्टेशन पर स्थानीय लोगों की मांग के चलते करीब साढ़े पांच करोड़ रूपए खर्च किए गए हैं।

-प्लेटफार्म को ऊँचा कर विस्तारीकरण, स्टेशन सुन्दरीकरण और नए वेटिंग रूम के साथ यार्ड की रिमांडलिंग की गई है।

-वहीं दरौली स्टेशन जो पटना से 161 किमी और मुगलसराय से 50 किमी दूरी पर बीच में स्थित है।

-उसको लगभग साढ़े पांच करोड़ की लागत से अपग्रेड कर एफ श्रेणी से ई श्रेणी का कर दिया गया है।

-जमांनियां रेलवे स्टेशन के लिए 8.33 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

-इसमें अप-डाउन दोनों प्लेटफार्मों का विस्तारीकरण, स्टेशन का आधुनिकीकरण और सर्क्यूलेटिंग एरिया का सौन्दर्यीकरण शामिल हैं।

-हालांकि मंत्री ने मंच से दोनों रेलवे क्रासिंग पर (गहमर और जमांनिया) यात्री सुविधा के लिए 42 - 42 करोड़ के 2 ओवर ब्रिज की घोषणा की।

-साथ ही गंगा पर नए ओवरब्रिज जल्द बनाए जाने की भी पुन: घोषणा की।

-उन्होंने कहा कि जब से मोदी पीएम बने है लगभग 7 किमी रोज के औसत से नई रेल लाईन परियोजनाओं पर काम हुआ है।

-मोदी के पूर्वांचल आने का लाभ बताते हुए कहा कि इस बजट में यूपी को 19000 करोड़ के रेल प्रोजेक्ट पास हुए।

-अकेले पूर्वांचल में 8600 करोड़ की परियोजनाएं पास हुई हैं।

manoj-sinha

नागरिकाें ने रोका रास्‍त

-भदौरा रेलवे स्टेशन पर स्थानीय नागरिकों ने मंत्री जी को रोक लिया।

-वह लंबी दूरी की गाड़ियों के ठहराव और यात्री सुविधा के लिए मांग कर रहे थे

-मंत्री ने गाड़ी से उतरकर लोगों को शांत कराया और बात की।

-फिर जमांनियां में बीच कार्यक्रम में रेल राज्यमंत्री को स्वर्ण व्यवसायियों का विरोध भी झेलना पड़ा।

-बाद में एक्साइज ड्यूटी हटाए जाने की मांगें और पत्रक लेकर उन्होंने व्यापारियों को गले लगाकर शांत किया।



\
Admin

Admin

Next Story